24 घंटे से ज्यादा समय से धधक रही भलस्वा लैंडफिल साइट, खौफ में लाखों लोग

author img

By

Published : Apr 27, 2022, 4:41 PM IST

आग अभी भी लगी हुई है.
आग अभी भी लगी हुई है. ()

भलस्वा लैंडफिल साइट में आग लगे 24 घंटे हो गए हैं, लेकिन आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है. कल से आज तक दमकल की 20 से ज्यादा गाड़ियां यहां पहुंच चुकी हैं पर आग अभी भी लगी हुई है. कूड़े के पहाड़ में लगी आग से लाखों लोग प्रभावित हो रहे हैं. लोगों में डर बना हुआ है.

नई दिल्ली : राजधानी के एक हिस्से में बीते मंगलवार से आग ने विकराल रूप धारण किया हुआ है. आग का गुबार और उससे उठने वाला धुआं 10-12 किलोमीटर दूर से ही देखा जा सकता है. भलस्वा लैंडफिल साइट में लगी आग से लोगों का जीना दुश्वार हो गया है. दिल्ली नगर निगम और केजरीवाल सरकार अभी तक इस साइट को लेकर कोई बड़ा निर्णय नहीं कर पाई है. बुधवार को दोबारा आग लगने से लोगों में दहशत का माहौल है. लोग सरकार और सिस्टम को कोस रहे हैं.


ग्राउंड पर ETV भारत

ईटीवी भारत की टीम ने भलस्वा लैंडफिल साइट में लगी आग के बाद स्थानीय लोगों से बात की. लोगों का कहना है कि कूड़े की वजह से इलाके में लोगों का रहना मुश्किल हो रहा है. कभी धूल भरी आंधियां लोगों का जीवन प्रभावित करती हैं, तो कभी गर्मी के मौसम में इससे निकलने वाली जहरीली गैस. लोगों ने बताया कि इलाके में कई कॉलोनियां बसी हुई हैं, जिसमें हजारों मकान बने हुए हैं. इस आग के धुएं की वजह से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रहा है.

स्थानीय लोगों में डर का माहौल

कई किलोमीटर दूर से दिख रहा धुआं

आग का धुआं कई किलोमीटर दूर से ही देखा जा सकता है. इसकी वजह से इलाके का तापमान भी बढ़ गया है. आसपास के लोगों को घर में खाना बनाने में भी डर लग रहा है. इलाके में बीमार लोग भी रहते हैं, जिन्हें अस्थमा की बीमारी है. हवा में फैले धुएं की वजह से लोगों को सांस लेने में समस्या हो रही है.

मैदानी भाग की तरफ बढ़ रही आग

धीरे-धीरे आग नीचे की ओर बढ़ रही है. यदि आग इसी तरह बढ़ती रही तो लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है. लोग रात भर सो नहीं पा रहे हैं. आग को बुझाने के लिए लोग खुद सामने आ रहे हैं. घर से पानी ले जाकर आग बुझा रहे हैं. आग का फैलाव इतना लंबा है कि सफलता नहीं मिल पा रही है.

आग बुझाने का प्रयास जारी

एमसीडी और केजरीवाल सरकार पर सवाल

दिल्ली सरकार और नगर निगम की ओर से भलस्वा लैंडफिल साइट के निस्तारण की बात पिछले कई सालों से कहीं जाती रही है, परंतु जमीनी हकीकत आज भी सामने हैं. बहरहाल अब देखना होगा कि इस समस्या से लोगों को कब तक निजात मिलती है, क्योकि भलस्वा की इस भारी समस्या ने हजारों जिंदगियां दांव पर लगा दी हैं.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली के भलस्वा लैंडफिल साइट पर लगी भीषण आग, सांस लेना मुश्किल

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.