ETV Bharat / city

दिल्ली के भलस्वा लैंडफिल साइट पर लगी भीषण आग, सांस लेना मुश्किल

author img

By

Published : Apr 26, 2022, 8:31 PM IST

Updated : Apr 26, 2022, 9:51 PM IST

भीषम आग
भीषम आग

एनसीआर में आग लगने की घटना लगातार जारी है. अब दिल्ली के भलस्वा लैंडफिल साइट में आग लगी है. दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं.

नई दिल्ली: राजधानी के भलस्वा लैंडफिल साइट पर भीषण आग लग गई है. आग लगने से पूरे इलाके में धूंए का गुबार फैल गया है. दमकल की छह गाड़ियां मौके पर आग बुझाने में जुटी हुई हैं. आग पर काबू पाने की कोशिश लगातार जारी है.

जानकारी के मुताबिक मीथेन गैस बनने की वजह से आग लगी है. पन्नी और कूड़ा होने की वजह से कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप घारण कर लिया है. कई किलोमीटर दूर से भी आग की लपटें देखी जा सकती हैं. भलस्वा लैंडफिल साइट प्रदूषण का मुख्य कारण बनता है. गर्मी के दिनों में हर साल यहां आग लगने की घटना सामने आती है.

आग पर काबू पाने की कोशिश लगातार जारी

अभी कुछ घंटे पहले दक्षिण पूर्वी जिले के अमर कॉलोनी मेन मार्केट की एक दुकान में आग लगने की घटना सामने आई थी. फायर ब्रिगेड 10 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. दिल्ली फायर सर्विस को अमर कॉलोनी मेन मार्केट लाजपत नगर C-15 दुकान में आग लगने की सूचना मिली थी. इसके बाद मौके पहुंचकर दमकल की 10 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.

इसे भी पढे़ं: भयंकर आग में जलकर राख हो गईं कई झुग्गियां, एक महिला की मौत, कई घायल

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated :Apr 26, 2022, 9:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.