ETV Bharat / city

सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद वेस्ट दिल्ली में दिवाली की रात जमकर जले पटाखे

author img

By

Published : Nov 5, 2021, 5:04 PM IST

Despite SC ban firecrackers lit fiercely on Diwali night in West Delhi
सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद वेस्ट दिल्ली में दिवाली की रात जमकर जले पटाखे

दिल्ली में लगातार बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने दिवाली पर पटाखे जलाने और बेचने पर पूरी तरह रोक लगा दी. इसके बावजूद दिवाली की रात दिल्ली के तमाम इलाकों में जमकर आतिशबाजी की गई. पटाखों पर रोक के आदेश पर अमल कराने के लिए इस दौरान पुलिस कहीं नजर नहीं आई.

नई दिल्ली : दिल्ली की फिजाओं में लगातार बढ़ते प्रदूषण के स्तर को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने दिवाली पर पटाखे जलाने और बेचने पर पूरी तरह रोक लगा रखी थी. इसके बावजूद दिवाली की रात दिल्ली के तमाम इलाकों में जमकर आतिशबाजी की गई. इस दौरान पटाखों पर सुप्रीम कोर्ट के रोक के आदेश पर अमल कराने के लिए पुलिस कहीं नजर नहीं आई.

दिवाली की रात वेस्ट दिल्ली बम के धमाकों से गूंजती रही. सड़कों पर रातभर आतिशबाजी की गई. उत्तम नगर, विकास नगर, रान्होला, विकासपुरी, जनकपुरी, मटियाला व बिंदापुर समेत तमाम इलाकों में लोगों ने जमकर आतिशबाजी की, लेकिन लोगों को पटाखे जलाने से रोकने के लिए कहीं भी पुलिस नजर नहीं आई. रात में ही दिल्ली की हवाओं में बारूदी जहर घुलने लगा था. जो सुबह होते-होते कई गुना बढ़ गया.

सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद वेस्ट दिल्ली में दिवाली की रात जमकर जले पटाखे

इसे भी पढ़ें : दिवाली के बाद इमरजेंसी स्तर पर पहुंचा दिल्ली का प्रदूषण
राजधानी में दीपावली के आसपास होने वाले प्रदूषण को लेकर सरकार के साथ-साथ सुप्रीम कोर्ट ने भी चिंता जताई थी और दुर्गा पूजा से काफी पहले ही पटाखे की बिक्री और इसे जलाने पर रोक लगा दी थी. पुलिस को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अमल की जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन दिवाली की रात सिर्फ आतिशबाजी ही नजर आई. पटाखों की बिक्री और पटाखों को जलाने को लेकर जिला प्रशासन और दिल्ली पुलिस की तरफ से बड़े-बड़े वादे किए गए थे, लेकिन दीपावली की रात रोकथाम के लिए पुलिस या प्रशासन की तरफ से किसी भी तरह की कोई कोशिश नजर नहीं आई. शाम से लेकर देर रात तक किसी भी इलाके में पुलिस का कोई जवान या जिला प्रशासन की कोई टीम कहीं भी नजर नहीं आई.

इसे भी पढ़ें : विपक्ष ने जान-बूझकर जलवाए पटाखे, इसलिए बढ़ा प्रदूषण : गोपाल राय

आउटर जिले के रणहौला इलाके में बाजारों में खुलेआम पटाखों की बिक्री हो रही थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि बीते सालों की तरह इस बार भी प्रदूषण का स्तर बढ़ा है. जिसका असर मासूम बच्चों, बुजुर्गों और बीमारों के साथ ही जानवरों और परिंदों पर भी पड़ रहा है. फिलहाल दिल्ली सरकार के एक पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि विपक्ष ने साजिश के तहत लोगों को आतिशबाजी करने के लिए उकसाया. जिससे दिल्ली में रातो-रात प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है. अब इस समस्या से कैसे निपटना है, इस पर अभी तक न तो सरकार कुछ कह सकी है और न ही सुप्रीम कोर्ट और अन्य एजेंसियों का कोई निर्देश या आदेश आया है. प्रदूषण एक बड़ी समस्या है. इस बात को हर नागरिक को ईमानदारी से समझना होगा और इसे कम करने के छोटे ही सही लेकिन हर वो कदम उठाने होंगे जो वह कर सकता है.


विश्वसनीय ख़बरों के लिए करें ईटीवी भारत एप डाउनलोड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.