दिवाली के बाद इमरजेंसी स्तर पर पहुंचा दिल्ली का प्रदूषण

author img

By

Published : Nov 5, 2021, 9:47 AM IST

Updated : Nov 5, 2021, 1:02 PM IST

Pollution

दिवाली के मौके पर राजधानी में पटाखे बैन होने के बावजूद खूब आतिशबाजी की गई. जिसके बाद अगले दिन दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण आपातकालीन स्थिति में दर्ज किया गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के सफर इंडिया के मुताबिक, दिल्ली के कई इलाकों में वायु प्रदूषण बेहद गंभीर श्रेणी में दर्ज हुआ है पीएम (Particulate Matter) 2.5 का स्तर 600 के करीब पहुंच गया है.

नई दिल्ली: दीपावली के बाद दिल्ली में प्रदूषण इमरजेंसी के स्तर पर पहुंच गया है. दिल्ली सरकार के तमाम दावों के बावजूद रात में खूब पटाखे चलाये गए. इसका असर देर रात से ही हवा में दिख रहा है. दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) पीएम-2.5 का स्तर 600 के करीब दर्ज किया गया है. इस स्तर से सरकारी कोशिशों और प्रदूषण के विरुद्ध शुरू किए गए अभियान पर भी सवाल उठ रहे हैं.

दिल्ली के लोधी रोड में एयर क्वालिटी इंडेक्स 583, पूसा में 627, एयरपोर्ट टर्मिनल-3 में 602, मथुरा रोड में 680, आया नगर में 572, आईआईटी दिल्ली में 640, दिल्ली यूनिवर्सिटी में एयर क्वालिटी pm10 का स्तर 689 और एनसीआर में भी यह बेहद ही गंभीर श्रेणी में दर्द हुआ है. गुरुग्राम में एयर क्वालिटी इंडेक्स पीएम 2.5 का स्तर 625, नोएडा में एयर क्वालिटी इंडेक्स pm10 का स्तर 872 दर्ज हुआ है. वायु प्रदूषण को लेकर दिल्ली और एनसीआर में इस समय आपातकालीन स्थिति बनी हुई है.

इमरजेंसी स्तर पर पहुंचा दिल्ली में प्रदूषण.

वहीं सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के आंकड़ों को देखें तो सुबह आठ बजे यहां अशोक विहार इलाक़े में एयर क्वालिटी इंडेक्स 459 है, द्वारका सेक्टर आठ में 469, सेंट्रल दिल्ली के मंदिर मार्ग पर 460, नरेला में 481, रोहिणी में 436 और वजीरपुर इलाक़े में 471 तक पहुंच रहा है. यूं तो दिल्ली में पटाखे बैन थे लेकिन इलाक़ों से पटाखों की आवाज़ें और प्रदूषण का गम्भीर स्तर उस दिशा में लोगों के सहयोग और एजेंसियों के प्लान पर सवाल उठा रहा है.

दिल्ली में प्रदूषण

ये भी पढ़ें: दिवाली से पहले प्रदूषण ने बढ़ाई चिंता, AQI 400 पार

सफ़र के अनुमानों की माने तो आज यानी पांच नवंबर को पराली जलाने की घटनाओं में इज़ाफ़ा हो सकता है जिसके चलते प्रदूषण का स्तर थोड़ा और बढ़ेगा. अनुमान है कि प्रदूषण के बढ़ते स्तर से अब राहत सात नवंबर के बाद ही मिल पाएगी. तब तक लोगों को स्वास्थ्य सम्बंधी बचाव के लिए घरों में रहने की सलाह दी गई है.

दिल्ली में स्मॉग

वहीं दिल्ली के बीआरटी रोड इलाके में सुबह सात बजे अंधेरा छाया रहा. पटाखे जलाने पर बैन के बाद भी पटाखे फोड़े गए और नियमों की धज्जियां उड़ाई गईं जिससे यहां के हवा जहरीली हो गई है. दिल्ली और दिल्ली के आसपास के इलाकों में वातावरण में प्रदूषण इतना बढ़ गया है कि लोगों को सांस लेना तर मुहाल हो गया है.

ये भी पढ़ें: गाजियाबादः रोक के बावजूद जमकर हुई आतिशबाजी, डेंजरस श्रेणी में प्रदूषण का स्तर

वहीं,स्मॉग की चादर धीरे-धीरे दिल्ली के आसमान में छाने लगा है. यानी एक बार फिर दिल्ली का वायु प्रदूषण खतरे की स्थिति में है. लाख कोशिशों और मनाही के बाद भी दिवाली पर हुई आतिशबाजी ने वायु प्रदूषण को खतरनाक स्थिति में पहुंचा दिया है. दक्षिणी दिल्ली के कुछ इलाकों में स्मॉग की चादर ऐसी छायी है कि स्ट्रीट लाइट की रोशनी भी ठीक से दिखाई नहीं दे रही है.

'युद्ध प्रदूषण के विरुद्ध' फेल !

ये भी पढ़ें: गाजियाबादः दिवाली की रात बुजुर्ग दंपत्ति की बेरहमी से हत्या

आज सुबह आसमान में धुंध छाया रहा. सुबह नौ बजे तक दिल्ली के कई इलाकों में अंधेरा छाया हुआ था.

दिवाली के मौके पर वायु प्रदूषण को लेकर एक्सपर्ट ने पहले ही चिंता जाहिर की थी और लोगों को पटाखे नहीं जलाने की सलाह दी थी. दिल्ली सरकार की ओर से भी प्रदूषण को रोकने की दिशा में कई तरह के अभियान चलाया गए. इसमें रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ़, एंटी डस्ट कैंपेन, पटाखे नहीं दीया जलाओ जैसे कार्यक्रम शामिल थे. सिविल डिफेंस के सैकड़ों वॉलंटियर्स यहां इन अभियानों को सफल बनाने में जुटे थे. बावजूद इसके दिल्ली और एनसीआर में दीवाली की पूरी रात जमकर आतिशबाजी की गई, जिससे अब दिल्ली में लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो गया है.

Last Updated :Nov 5, 2021, 1:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.