ETV Bharat / city

दिल्ली की कानून व्यवस्था पर सिसोदिया ने LG को लिखा पत्र, पढ़ें रात नौ बजे तक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Oct 16, 2022, 9:04 PM IST

delhi news
रात नौ बजे तक की बड़ी खबरें

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल. कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें रात नौ बजे तक की दस बड़ी खबरें

  • दिल्ली की कानून व्यवस्था पर मनीष सिसोदिया ने LG को लिखा पत्र, कहा- समय निकालकर ध्यान दीजिए...

दिल्ली में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को पत्र लिखा है. उन्होंने बलजीत नगर की घटना के मद्देनजर कानून-व्यवस्था की स्थिति की देखभाल करने के अपने संवैधानिक कर्तव्य का संज्ञान लेने की अपील की है.

  • 22 साल बाद कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव, तैयारी पूरी, सोमवार को मतदान

कांग्रेस अध्यक्ष के लिए सोमवार को मतदान होना है. इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है. 24 साल बाद पार्टी को कोई गैर गांधी अध्यक्ष मिलेगा. मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर आमने-सामने हैं. राहुल गांधी कर्नाटक में मतदान करेंगे. पढ़िए ईटीवी भारत के वरिष्ठ संवाददाता अमित अग्निहोत्री की रिपोर्ट...

  • गांधी परिवार की सलाह, सहयोग लेने में शर्म नहीं करुंगा : खड़गे

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने कहा कि अगर वह अध्यक्ष बनते हैं तो उन्हें पार्टी के मामलों में गांधी परिवार की सलाह और सहयोग लेने में कोई शर्म नहीं होगी. उक्त बातें उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहीं.

  • दिल्ली में बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

दिल्ली से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. शादीपुर इलाके में बजरंग दल के कार्यकर्ता नितेश की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. 12 अक्टूबर को मामूली कहासुनी के बाद कुछ विशेष समुदाय के युवकों ने तीन युवकों पर जानलेवा हमला किया था, जिसमें नितेश की रविवार को मौत हो गई.

  • अरुणाचल में भारत-चीन सीमा के निकट दो लोग लापता, परिजनों ने तलाश में सरकार की मदद मांगी

अरुणाचल प्रदेश में चागलगाम इलाके से भारत-चीन सीम के पास से लापता हुए दो लोगों की तलाश की जा रही है. वहीं लापता व्यक्तियों के परिवारवालों ने तलाश के लिए सरकार की मदद मांगी है.

  • दिल्ली: डेंगू के मामलों को देखते हुए प्रशासन ने कसी कमर

दिल्ली में डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते (increasing cases of dengue in delhi) को हुए दिल्ली नगर निगम और प्रशासन ने आवश्यक कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. इसी क्रम में विभिन्न क्षेत्रों में फॉगिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव कराने के साथ ही घर-घर में लार्वा चेकिंग भी कराई जा रही है.

  • कर्ज चुकाने के लिए मेट्रो ने केंद्र और दिल्ली सरकार का खटखटाया दरवाजा

कर्ज में डूबी दिल्ली मेट्रो ने आर्थिक सहायता के लिए केंद्र और दिल्ली सरकार का दरवाजा खटखटाया है. मेट्रो प्रबंधन का कहना है कि रिलायंस को 7000 करोड़ रुपए देने के लिए पैसा नहीं है और दिल्ली हाईकोर्ट सख्त रूख अपनाए हुए हैं, ऐसे में मदद की दरकार है.

  • अब बिहार पहुंचा हिजाब विवाद, MDDM की छात्राओं ने किया प्रदर्शन, जानिये क्या है मामला?

हिजाब विवाद बिहार पहुंच गया. मुजफ्फरपुर में हिजाब पहनने को लेकर एमडीडीएम कॉलेज में रविवार को जमकर (Uproar over Hijab in MDDM College) हंगामा हुआ. इंटर सेंटअप की परीक्षा देने आई छात्राओं की जांच के बाद यह विवाद हुआ. छात्राओं के मुताबिक उन्हें देशद्रोही बोला गया और हिजाब हटाकर फेंकने का आदेश दिया गया. वहीं प्रिंसिपल ने इसे माहौल खराब करने की साजिश बताया.

  • गुजरात: सूरत में कपड़ा व्यापारी से 53.24 लाख की ऑनलाइन ठगी, आरोपी गिरफ्तार

गुजरात (Gujarat) के सूरत में एक कपड़ा व्यापारी के साथ 53.24 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी (cheated from cloth merchant) का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी को मुंबई से गिरफ्तार किया गया है.

  • ओडिशा: रेल मंत्री ने भारत के पहले एल्युमीनियम माल ढुलाई रैक को दिखाई हरी झंडी

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Union Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने भारत के पहले एल्युमीनियम माल ढुलाई रैक (Aluminum Freight Rack) को हरी झंडी दी है. इसके साथ ही उन्होंने भुवनेश्वर के चंद्रशेखरपुर में ईसीओआर मुख्यालय, रेल सदन का भी दौरा किया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.