ETV Bharat / city

दिल्ली की कानून व्यवस्था पर मनीष सिसोदिया ने LG को लिखा पत्र, कहा- समय निकालकर ध्यान दीजिए...

author img

By

Published : Oct 16, 2022, 7:20 PM IST

Updated : Oct 16, 2022, 8:27 PM IST

दिल्ली में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को पत्र लिखा है. उन्होंने बलजीत नगर की घटना के मद्देनजर कानून-व्यवस्था की स्थिति की देखभाल करने के अपने संवैधानिक कर्तव्य का संज्ञान लेने की अपील की है.

मनीष सिसोदिया
मनीष सिसोदिया

नई दिल्ली: दिल्ली में आम आदमी पार्टी और उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के बीच जंग जारी है. रविवार सुबह CBI ने दिल्ली शराब घोटाले में डिप्टी CM मनीष सिसोदिया को पूछताछ के लिए समन भेजा. इस पर दिनभर राजनीति होती रही. इसी बीच शाम में सिसोदिया ने LG पर हमला बोल दिया. कानून व्यवस्था को लेकर उनसे अपने संवैधानिक कर्तव्यों का पालने करने की अपील की.

LG को लिखे पत्र में उन्होंने कहा है कि दिल्ली में कानून व्यवस्था बहुत खराब है. बलजीत नगर में 25 साल लड़के की हत्या कर दी गई. पिछले कुछ दिनों में रेप और हत्या की घटनाएं बढ़ी है. दिल्ली इस समय अपराधियों की राजधानी बन गई है. ऐसे में एलजी को थोड़ा समय निकालकर दिल्ली की कानून व्यवस्था पर ध्यान देने की सख्त जरूरत है.

पत्र में उन्होंने हाल की 4 घटनाओं का उल्लेख भी किया है. लिखा है कि बलजीत नगर में दो दिन पहले नीतेश नाम के युवक की दिनदहाड़े पीट पीट कर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद आरोपी फरार हैं और पुलिस परिवार के लोगों को बस उचित एक्शन करने की तसल्ली दे रही है. इस समय उसके परिवार पर क्या बीत रही होगी, यह सोचकर ही दिल दहल जाता है.

उन्होंने कहा कि दिल्ली में जिस तरह से एक के बाद एक हत्या हो रही है वह दिल दहलाने वाली है. पिछले हफ्ते सुंदर नगरी में एक 25 साल के युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. दशहरा के दिन मेला देख लौट रहे 17 साल के शिवम की जहांगीरपुरी इलाके में चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. मीडिया के माध्यम से पता चला कि आरोपियों ने शिवम की हत्या इलाके में अपना दबदबा बढ़ाने के लिए किया.

इसके एक सप्ताह के बाद केंद्रीय विद्यालय के परिसर में एक बच्ची के साथ बलात्कार की घटना सामने आई. इसी सप्ताह भलस्वा डेयरी इलाके में इंस्टाग्राम पर फॉलवर बढ़ाने के लिए आरोपियों में डबल मर्डर कर दिया.

इससे पहले सुबह उन्होंने CBI के समन पर ट्वीट किया- 'मेरे घर पर 14 घंटे CBI रेड कराई, कुछ नहीं निकला. मेरा बैंक लॉकर तलाशा, उसमें कुछ नहीं निकला. मेरे गाँव में इन्हें कुछ नहीं मिला. अब इन्होंने कल 11 बजे मुझे CBI मुख्यालय बुलाया है. मैं जाऊँगा और पूरा सहयोग करूँगा. सत्यमेव जयते.'

  • मेरे घर पर 14 घंटे CBI रेड कराई, कुछ नहीं निकला. मेरा बैंक लॉकर तलाशा, उसमें कुछ नहीं निकला. मेरे गाँव में इन्हें कुछ नहीं मिला.

    अब इन्होंने कल 11 बजे मुझे CBI मुख्यालय बुलाया है. मैं जाऊँगा और पूरा सहयोग करूँगा.

    सत्यमेव जयते.

    — Manish Sisodia (@msisodia) October 16, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
Last Updated : Oct 16, 2022, 8:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.