ETV Bharat / city

दिल्ली में बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Oct 16, 2022, 4:18 PM IST

Updated : Oct 16, 2022, 8:29 PM IST

दिल्ली से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. शादीपुर इलाके में बजरंग दल के कार्यकर्ता नितेश की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. 12 अक्टूबर को मामूली कहासुनी के बाद कुछ विशेष समुदाय के युवकों ने तीन युवकों पर जानलेवा हमला किया था, जिसमें नितेश की रविवार को मौत हो गई.

delhi news
शादीपुर में बजरंग दल के नेता की हत्या

नई दिल्ली : दिल्ली के शादीपुर इलाके में बजरंग दल के कार्यकर्ता (bajrang dal worker) नितेश की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. मामला 12 अक्टूबर का है. मिली जानकारी के अनुसार, 12 अक्टूबर को मामूली कहासुनी के बाद कुछ विशेष समुदाय के युवकों ने तीन युवकों पर जानलेवा हमला कर दिया था. इस हमले में नीतेश नाम का युवक बुरी तरह घायल हो गया, जिसे आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया. रविवार को नितेश ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.

12 अक्टूबर की रात करीब 9:10 बजे नीतेश, आलोक और उसका एक साथी मोंटी कहीं से आ रहे थे. इसी बीच कुछ युवकों ने उसको गाली दी, जिसके बाद कहासुनी के बाद झगड़ा इतना बढ़ गया कि विशेष समुदाय के कुछ लोग इकट्ठे हो गए. इसके बाद दूसरे ग्रुप के लोगों ने लाठी-डंडों से इनके ऊपर हमला कर दिया. नितेश के दो साथी बचाने के लिए आए, लेकिन इस हमले में वह बुरी तरह से घायल हो गए.


इस मामले में रंजीत नगर पुलिस स्टेशन (Ranjit Nagar Police Station) में मुकदमा दर्ज किया गया. नीतेश के साथी ने आरोप लगाया है कि जिन लोगों ने मारपीट की है वह दूसरे समुदाय से हैं. मामूली कहासुनी के बाद काफी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए और लाठी डंडों से पीटना शुरू कर दिया. जब उन्हें बचाना गया तो उसके साथ भी मारपीट की गई. हालांकि, घायल नीतेश को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसके बाद आज 3 दिन बाद दम तोड़ दिया. पीड़ित के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है. पुलिस उल्टा उन्हें डरा धमका रही है. पुलिस पर भी पीड़ित परिवार सवालिया निशान उठा रहा है.
बजरंग दल के नेता की हत्या

ये भी पढ़ें : दिल्ली साइबर पुलिस के हत्थे चढ़ा जालसाज, एयरलाइंस टिकट पर छूट दिलाने के नाम पर करता था ठगी

वहीं, इस मामले में चश्मदीद आलोक ने बताया कि कोई पुरानी रंजिश नहीं थी. पहले से वह लोग गाली दे रहे थे. नितेश और हम लोग साथ आ रहे थे. इसी बीच तीन युवक हमसे झगड़ने लगे और हमने उनसे पूछा भाई क्यों हमें गाली दे रहे हो. इस पर वह हाथापाई करने लगे. इसके बाद पास मस्जिद से 20-25 लोग आए. उन्होंने लाठी डंडे बरसाने शुरू कर दिए. इस हमले में हमारी जान बच गई, लेकिन हमारा दोस्त नीतेश ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने भी कोई कार्रवाई नहीं की है. पुलिस की तरफ से कहा जा रहा है कि जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें : नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में फैक्ट्री के सेकंड फ्लोर से गिरकर मजदूर की मौत

Last Updated : Oct 16, 2022, 8:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.