ETV Bharat / city

दिल्ली: डेंगू के मामलों को देखते हुए प्रशासन ने कसी कमर

author img

By

Published : Oct 16, 2022, 3:39 PM IST

Updated : Oct 17, 2022, 4:23 PM IST

दिल्ली में डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते (increasing cases of dengue in delhi) को हुए दिल्ली नगर निगम और प्रशासन ने आवश्यक कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. इसी क्रम में विभिन्न क्षेत्रों में फॉगिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव कराने के साथ ही घर-घर में लार्वा चेकिंग भी कराई जा रही है.

increasing cases of dengue in delhi
increasing cases of dengue in delhi

नई दिल्ली: राजधानी में डेंगू तेजी से पांव पसार रहा है. पिछले एक सप्ताह में डेंगू के 321 मामले सामने आए हैं, जिसके बाद इस साल डेंगू का आंकड़ा एक हजार की संख्या को पार कर 1258 पहुंच चुका (increasing cases of dengue in delhi) है. यह देखते हुए डेंगू की रोकथाम के लिए दिल्ली नगर निगम के साथ ही अब दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर जिला प्रशासन ने भी कमर कस ली है.

प्रीत विहार के एसडीएम राजेंद्र कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन के अधिकारी रिहायशी क्षेत्रों, पार्क, अस्पताल, डिस्पेंसरी व धार्मिक स्थल, स्कूल आदि जगहों की जांच कर रहे हैं. जहां वॉटर लॉगिंग से डेंगू के मच्छरों के पनपने की संभावना है.

प्रीत विहार एसडीएम राजेंद्र कुमार

उन्होंने बताया कि अधिकारी अपने कार्यालय के कामों को खत्म करने के बाद जांच के लिए क्षेत्रों में जाएंगे और जहां पानी भरा होगा वहां उसकी निकासी की व्यवस्था कराएंगे. इस दौरान जांच में अगर उस जगह पर डेंगू फैलाने वाले मच्छर का लार्वा पाया गया तो नगर निगम से कहकर वहां कीटनाशक का छिड़काव भी करवाया जाएगा.

यह भी पढ़ें-डेंगू-मलेरिया से निपटने के लिए एमसीडी ने किया जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन

बता दें, डेंगू की रोकथाम के लिए दिल्ली नगर निगम की तरफ से लगातार प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए क्षेत्र में फॉगिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव कराने के साथ ही घर-घर में लार्वा चेकिंग भी कराई जा रही है. वहीं, लार्वा पाए जाने पर चालान भी किया जा रहा है. निगम अधिकारियों का कहना है कि मच्छर जनित बीमारियों के रोकथाम के लिए दिल्ली नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग की टीम युद्धस्तर पर काम कर रही है.

Last Updated : Oct 17, 2022, 4:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.