ETV Bharat / city

दिल्ली पुलिस ने 20-20 हजार के इनामी सेक्सटॉर्शन गैंग के दो बदमाशों को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Jul 30, 2022, 10:30 PM IST

delhi update news
सेक्सटॉर्शन गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार

पुलिस की अपराध शाखा ने सेक्सटॉर्शन गैंग के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अहमद खान और आमिर खान के रूप में हुई है. दोनों सगे भाई हैं. पिछले काफी समय से दोनों आरोपी पुलिस को चकमा दे रहे थे.

नई दिल्ली : यदि आप फेसबुक और दूसरे सोशल मी‌डिया प्लेटफॉर्म पर अंजान लोगों से दोस्ती करते हैं, तो सावधान हो जाएं. कहीं ऐसा न हो कि आप किसी से दोस्ती कर, किसी सेक्सटॉर्शन रैकेट के जाल में फंस जाएं. पुलिस की अपराध शाखा ने 100 से अधिक लोगों से करोड़ों रुपये की वसूली करने वाले सेक्सटॉर्शन गैंग के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अहमद खान और आमिर खान के रूप में हुई है. दोनों सगे भाई हैं. दोनों की गिरफ्तारी पर दिल्ली पुलिस ने 20-20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था. गैंग के तीन आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी. पिछले काफी समय से दोनों आरोपी पुलिस को चकमा दे रहे थे.

अपराध शाखा के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अगस्त 2021 में दिल्ली निवासी एक युवक ने सेक्सटॉर्शन की शिकायत दी थी. पीड़ित ने बताया कि उसके पास फेसबुक आईडी से एक लड़की का फ्रेंड रिक्वेस्ट आया था. पीड़ित युवक ने उसे कबूल कर लिया. इसके बाद आरोपी ने उससे चैटिंग शुरू कर दी. बाद में वीडियो कॉल के लिए पीड़ित का मोबाइल नंबर ले लिया.

आरोपियों ने लड़की बनकर पीड़ित से वीडियो कॉल पर बात की. बाद में वीडियो कॉल के दौरान पीड़ित को अश्लील हरकत करने के लिए उकसाया. ऐसा करने पर आरोपियों ने उसकी अश्लील हरकत को रिकॉर्ड कर लिया. बाद में यूट्यूब अधिकारी और साइबर क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर पीड़ित को डराना शुरू किया. पीड़ित से कहा कि उसकी अश्लील वीडियो यू-ट्यूब पर डाली गई है. उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. यदि वह इससे बचना चाहता है तो उनके खातों में रुपये डाल दे. इन सबके अलावा दूसरे सोशल ‌मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पीड़ित से वसूली गई.

ये भी पढ़ें : लूट और स्नैचिंग करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़

परेशान होकर उसने पुलिस से ‌शिकायत की. पुलिस ने 26 अगस्त 2021 को मामला दर्ज कर जांच की. जिसके बाद तीन आरोपियों को दबोच लिया गया. लेकिन दो मुख्य आरोपी आमिर खान और अहमद खान लगातार पुलिस को चकमा दे रहे थे. दोनों भरतपुर, राजस्थान स्थित अपने घर से गायब चल रहे थे. दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने दोनों की गिरफ्तारी पर 20-20 हजार रुपये इनाम घोषित भी घोषित किया था. इस बीच गुरुवार को पुलिस को खबर मिली कि दोनों आरोपी हाथरस और अलवर में छिपे हैं. दो अलग-अलग टीमों ने अहमद को मुरसान, हाथरस और आमिर को रामगढ़, अलवर से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने बताया कि वो 100 से भी अधिक लोगों से करोड़ों की ठगी कर चुके हैं. पुलिस दोनों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.