ETV Bharat / city

दिल्ली में 39.41 लाख लोगों को लगी कोरोना वैकसीन की दोनों डोज, अब इतना है स्टॉक

author img

By

Published : Sep 4, 2021, 6:30 PM IST

delhi corona vaccination updates
दिल्ली में वैक्सीनेशन

राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार भले ही कम हो गई है लेकिन तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए वैक्सीनेशन तेजी से चलाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि दिल्ली में जल्द ही वैक्सीनेशन का कार्य पूरा कर लिया जाएगा.

नई दिल्ली: कोरोना वायरस की तीसरी लहर के संभावित खतरे के बीच दिल्ली में वैक्सीनेशन अभियान फुल स्विंग में चल रहा है. 2 सितम्बर तक राजधानी में 39 लाख 41 हजार 416 लोगों का वैक्सीनेशन पूरा हो चुका है. वहीं लोकेशन और सेंटर्स के हिसाब से दिल्ली की प्रतिदिन वैक्सीनेशन कैपेसिटी 1 लाख 93 हजार 426 हो गई है.


दिल्ली सरकार से मिले आंकड़े के मुताबिक, दिल्ली को कोवैक्सीन की अब तक कुल 30 लाख 54 हजार 290 डोज़ मिली है, जबकि कोविशील्ड के लिए यही आंकड़ा 97 लाख 23 हज़ार 370 डोज़ का है. बीते दिन तक सरकार यहां दो दिन की स्टॉक की मौजूदगी बता रही थी. हालांकि शनिवार को भी वैक्सीन की 6 लाख डोज़ दिल्ली को मिली है.

आप विधायक आतिशी कहती हैं कि दिल्ली में 1.5 करोड़ डोज़ की जरूरत है. वहीं इस महीने केंद्र ने दिल्ली को 30 लाख डोज़ देने की बात कही है. मौजूदा समय में वैक्सीनेशन की रफ्तार पिछले दिनों की तुलना में धीमी है. इस पर आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज कहते हैं कि वैक्सीनेशन अभियान धीरे तब ही होता है जब स्टॉक में कमी आती है. दिल्ली सकरार के पास वैक्सीन देने के लिए पर्याप्त इंतजाम हैं.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 28 नए मामले, एक और मरीज की मौत

मिली जानकारी के मुताबिक, मौजूदा समय में दिल्ली में कुल 375 लोकेशन पर 950 सेंटर पर वैक्सीनेशन का कार्य चल रहे हैं. ऑनलाइन बुकिंग के अलावा लोग वॉक-इन वैक्सीन भी ले रहे हैं. सरकार का दावा है कि जल्द-से-जल्द लोगों को वैक्सीनेट करने की कोशिश जारी है. इसके लिए सभी जिलाधिकारी लोगों से समपर्क भी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें : दिल्ली-एनसीआर में जोरदार बारिश का अलर्ट, तापमान में गिरावट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.