ETV Bharat / city

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 28 नए मामले, एक और मरीज की मौत

author img

By

Published : Aug 31, 2021, 6:23 PM IST

मंगलवार को दिल्ली में कोरोना वायरस के 28 नए मामले दर्ज किए गए हैं. दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट भी 0.04 से बढ़कर 0.05 फीसदी हो गया है.

delhi coronavirus update 28 new covid 19 cases found in last 24 hours
कोरोना वायरस के 28 नए मामले

नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार को कोरोना के 28 नए मामले सामने आए और इस दौरान 1 मरीज की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में अब 349 एक्टिव मामले हैं. वहीं दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट भी 0.04 से बढ़कर 0.05 फीसद हो गया है.

दिल्ली सरकार द्वारा जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना के कुल मामलों का आंकड़ा 14 लाख 37 हजार 764 तक पहुंच गया है. इसमें एक्टिव मरीजों की संख्या 349 है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कुल 55 हजार 371 टेस्ट किए गए हैं.

मौजूदा समय में दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 138 है. पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कुल 1, 53,822 लोगों को वैक्सीन लगी है. दिल्ली में अब तक कुल 38 लाख 23 हज़ार 242 लोगों को दूसरी डोज़ लग चुकी है. होम आइसोलेशन में 85 मरीज हैं.

delhi coronavirus update 28 new covid 19 cases found in last 24 hours
कोरोना अपडेट

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 30,941 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,27,68,880 हो गई. वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या कम होकर 3,70,640 हो गई है.

ये भी पढ़ें : कोरोना की तीसरी लहर को दावत दे रही दिल्ली !

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण (Infection) से 350 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,38,560 हो गई. देश में अभी 3,70,640 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.13 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कुल 5,684 की कमी दर्ज की गई. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.53 प्रतिशत है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली सरकार के 4 होटलों को अधिकारियों के लिए आरक्षित करने के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका खारिज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.