ETV Bharat / city

कोरोना की तीसरी लहर को दावत दे रही दिल्ली !

author img

By

Published : Aug 28, 2021, 6:01 PM IST

दिल्ली में भले ही कोरोना वायरस के मामले कम आ रहे हैं, लेकिन खतरा अब भी बरकरार है. विशेषज्ञों ने तीसरी लहर की भी आशंका जताई है. इसके बावजूद लोगों की लापरवाही कम नहीं हो रही है. बाजार में कुछ सामान बेचने वाले लोग मास्क का इस्तेमाल नही कर रहे जो दूसरे लोगों के लिए बड़ा खतरा है.

carelessness on coronavirus in delhi
कोरोना वायरस पर ये लापरवाही

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का खतरा बरकरार है, लेकिन लोगों की लापरवाही लगातार सामने आ रही है. इसी क्रम में रेहड़ी लगाने वाले लोग मास्क का बिल्कुल इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं. उल्टा यह लोग तर्क दे रहे कि कोरोना संक्रमण खत्म हो गया है. हालांकि जो ग्राहक समान खरीदने आते हैं वो मास्क का इस्तेमाल करते है, लेकिन जो लोग मास्क का इस्तेमाल नहीं करते हैं वह अजीब तर्क देते हैं. उनका कहना है कि इतनी गर्मी में मास्क लगाने से ऑक्सीजन नहीं मिलता है. साथ ही यह भी कहना है कि कोरोना तो है ही नहीं ये तो बस लोगों का डर है. हालांकि कुछ ने माना कि खतरा अभी भी है.


गुरुद्वारा चुनाव में भी लोगों ने कोरोना नियमों का जमकर धज्जियां उड़ाई. अब तो त्यौहारों का मौसम शुरू हो रहा है. अगर लोगों की लापरवाही इस कदर जारी रही तो तीसरी लहर का आना तय है. ऐसे में इससे बचने के लिए लापरवाही नहीं सावधानी की जरूरत है. त्यौहारों को देखते हुए गृह मंत्रालय ने राज्यों के लिए आदेश जारी किया है. केंद्र ने शनिवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि आगामी त्यौहारी सीजन के दौरान कोई बड़ी भीड़ एकत्र न हो.

कोरोना वायरस पर लापरवाही

केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने जारी कोविड-19 दिशा-निर्देशों को 30 सितंबर तक बढ़ाते हुए कहा कि कुछ राज्यों में दिख रहे स्थानीय प्रसार को छोड़कर, वैश्विक महामारी की समूची स्थिति अब राष्ट्रीय स्तर पर काफी हद तक स्थिर दिखती है. उन्होंने पत्र में लिखा, 'कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों से अपील है कि उच्च संक्रमण दर को देखते हुए सक्रिय रूप से रोकथाम के उपाय करने चाहिए ताकि मामलों में वृद्धि को प्रभावी ढंग से रोका जा सके और प्रसार को रोका जा सके'.

ये भी पढ़ें : पिछले 24 घंटे में कोरोना के 29 नए मामले, पॉजिटिविटी रेट घटकर हुआ 0.04

बता दें कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे के अंतराल में कोरोना वायरस के 29 मामले दर्ज किए गए हैं. इस दौरान महामारी के चलते किसी की मौत नहीं हुई है. दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट 0.04 फीसदी तक गिर गया है. दिल्ली में कोरोना के कुल मामलों का आंकड़ा 14 लाख 37 हजार 685 तक पहुंच गया है. इसमें एक्टिव मरीजों की संख्या 393 है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कुल 72 हजार 434 टेस्ट किए गए हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कुल 1 लाख 53 हजार 691 लोगों को वैक्सीन लगी है. दिल्ली में अब तक कुल 37 लाख 4229 लोगों को दूसरी डोज़ लग चुकी है.

carelessness on coronavirus in delhi
रेहड़ी लगाने वाले लोग

ये भी पढ़ें : दिल्ली के अस्पतालों में अगले 6 महीने में होंगे 6800 अतिरिक्त बेड, एक क्लिक में मिलेगी सारी जानकारी

वहीं, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 46 हजार 759 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 509 लोगों की मौत हो गई. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में 31 हजार 374 लोग ठीक हुए हैं. जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर अब तीन करोड़ 18 लाख 52 हजार 802 हो गई है. वहीं, अब एक्टिव केस बढ़कर तीन लाख 59 हजार 775 रह गए हैं. आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के अबतक तीन करोड़ 26 लाख 49 हजार 947 केस सामने आ चुके हैं. जिनमें से अबतक 4 लाख 37 हजार 370 लोगों की मौत हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.