ETV Bharat / city

दिल्ली के अस्पतालों में अगले 6 महीने में होंगे 6800 अतिरिक्त बेड, एक क्लिक में मिलेगी सारी जानकारी

author img

By

Published : Aug 28, 2021, 1:52 PM IST

Updated : Aug 28, 2021, 2:02 PM IST

राजधानी दिल्ली में अगले 6 महीने में 6800 अतिरिक्त बेड होंगे, इस बात का ऐलान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया है.

6800 additional beds in next 6 months in hospitals delhi says chief minister arvind kejriwal
अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली: दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में अगले 6 महीने के भीतर 6800 अतिरिक्त बेड होंगे. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसका ऐलान किया है. दावा किया गया है कि लोगों की सहूलियत के लिए ऐसा सिस्टम बनाया जा रहा है, जिससे एक क्लिक के साथ ही लोगों को सारी जानकारी मिल जाएगी.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के सारे अस्पतालों में एक प्लेटफार्म ला रहे हैं, पोर्टल बना रहे हैं जिसमें डॉक्टर और बेड आदि सभी जानकारी एक क्लिक में मिलेगी. इसके लिए 130 करोड़ का ठेका दे दिया गया है. उन्होंने कहा कि आज दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में कुल 10000 बेड हैं.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल.
उन्होंने कहा कि यह दिल्ली की स्वास्थ्य प्रणाली में एक बड़ा अपग्रेड होगा. एक तरफ जहां कोरोना की लहर आती है तो उस में मदद मिलेगी तो वहीं अगर कोरोना की लहर नहीं भी आती है तो लोगों के लिए नए बेड तैयार हो जाएंगेउधर, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि केजरीवाल सरकार पीसी लहर के लिए सभी मोर्चों पर तैयारी कर रही है यहां से 30,000 कोविड-19 बेड बनाए जा रहे हैं और इनमें 12000 आईसीयू बेड शामिल है इसके साथ ही 80 से ज्यादा पीएसए प्लांट बनाए जा रहे हैं जिनमें 43 ऑक्सीजन प्लांट और 5 एलएमओ स्टोरेज टैंक स्थापित किए जा चुके हैं.
Last Updated : Aug 28, 2021, 2:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.