ETV Bharat / city

देशभर में दिवाली का जश्न, पढ़ें शाम सात बजे तक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Nov 4, 2021, 6:56 PM IST

देशभर में आज दिवाली मनाई जा रही है. इस मौके पर लाेग एक दूसरे काे शुभकामनाएं दे रहे हैं. भारत-पाक सीमा पर तैनात भारतीय सुरक्षा बलों और पाकिस्तानी रेंजर्स ने एक दूसरे को मिठाइयां दीं. वहीं दिवाली से पहले हवा ने दिल्लीवासियों का दम घोंटना शुरू कर दिया. देश और दिल्ली की शाम सात बजे तक की 10 बड़ी पढ़िये एक क्लिक पर.

top 10 news 7 pm
top 10 news 7 pm

  • दीपावली पर भारत-पाक सैनिकों ने एक दूसरे को भेंट की मिठाई

देश-दुनिया में आज दीपावली का त्योहार मनाया जा रहा है. इस शुभ अवसर पर भारत-पाक सीमा पर तैनात भारतीय सुरक्षा बलों और पाकिस्तानी रेंजर्स ने एक दूसरे को मिठाइयां दीं.

  • दिवाली से पहले प्रदूषण ने बढ़ाई चिंता, AQI 400 पार

दिल्ली में प्रदूषण को रोकने के लिए राज्य सरकार कई तरह की कदम उठा रही है. दिवाली से पहले हवा ने दिल्लीवासियों का दम घोंटना शुरू कर दिया है. मौजूदा वक्त में दिल्ली के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पार पहुंच गया है.

  • शुभ दीपावली : ऐसे करें मां लक्ष्मी का पूजन, पाएं आर्थिक समृद्धि

हिंदू धर्म में दीपावली का त्योहार खास महत्व रखता है. यह दीपावली खास होने वाली है. इस साल दीपावली का त्योहार गुरुवार को मनाया जा रहा है. इस दिन चार ग्रह एक ही राशि में रहेंगे. इस वजह से शुभ योग बन रहा है.

  • DIWALI 2021: कितने में बिक रही है सबसे महंगी मिठाई ? इन 10 मिठाइयों के दाम आपके होश उड़ा देंगे

त्योहार के सीजन में सबसे ज्यादा भीड़ मिठाई की दुकानों पर देखी जा सकती है. हर मिठाई की कीमत अलग-अलग है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सबसे महंगी मिठाई कितने रुपये किलो में बिक रही है. आपको उन 10 मिठाईयों के बारे में बताते हैं, जिनका स्वाद चखने के लिए आपको अपनी सैलरी भी लुटानी पड़ सकती है.

  • दीपावली 2021: मुस्लिम महिलाएं 14 साल से भगवान श्रीराम की आरती कर दे रहीं एकता का संदेश

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में दीपावली के मौके पर हर साल की तरह इस बार भी मुस्लिम महिलाओं ने भगवान श्रीराम की आरती की. इस बार की आरती में भगवान श्रीराम की प्रतिमा स्थापित की गई है और उर्दू में श्रीराम लिखकर एकता का संदेश भी दिया गया है.

  • पटाखे जलाने वालों पर होगा पुलिस एक्शन, रखें इन बातों का ध्यान

दीवाली पर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 50 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी सड़कों पर तैनात रहेंगे. इस बार सुप्रीम कोर्ट ने पटाखे जलाने पर पाबंदी लगा रखी है. इसलिए पटाखे जलाने वाले लोगों पर पुलिस एक्शन लेगी. वहीं आगजनी की घटनाओं से निपटने के लिए दमकल के 2800 कर्मचारी लगभग 100 केंद्रों पर तैनात किए गए हैं.

  • कैदी का जेल अधीक्षक पर आरोप, पिटाई के बाद पीठ पर लिखा आतंकी, जांच के आदेश

पंजाब के बरनाला जेल में बंद एक कैदी ने जेल अधीक्षक पर अत्याचार करने और शरीर पर आपत्तिजनक शब्द लिखने का आरोप लगाया है. उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने घटना का संज्ञान लेते हुए जांच के लिए आदेश दिए हैं.

  • डीयू : कॉलेज खुलने का छात्रों को अभी करना पड़ेगा इंतजार

डीयू प्रशासन आने वाले सप्ताह में कॉलेज खोलने को लेकर कोई फैसला ले सकता है. इस दौरान दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा सेमेस्टर परीक्षा शेड्यूल जारी कर दिया गया है.

  • पेट्रोल-डीजल की कीमत 50 रुपये से नीचे लाने के लिए BJP को पूरी तरह हराना होगा: राउत

पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क में कटौती को लेकर शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत (Shiv Sena MP Sanjay Raut) ने केंद्र सरकार पर कटाक्ष किया है.

  • हंटर सिंड्रोम से पीड़ित बांगलादेशी बच्चे का भारत में सफल इलाज

हंटर सिंड्रोम (hunter syndrome)एक रेयर बीमारी है. इस बीमारी से ग्रसित बांगलादेश के एक बच्चे का भारत में इलाज किया गया. सात साल तक चले इलाज और फॉलोअप के बाद वह सामान्य जीवन जीने लगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.