ETV Bharat / state

डीयू : कॉलेज खुलने का छात्रों को अभी करना पड़ेगा इंतजार

author img

By

Published : Nov 4, 2021, 4:18 PM IST

डीयू प्रशासन आने वाले सप्ताह में कॉलेज खोलने को लेकर कोई फैसला ले सकता है. इस दौरान दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा सेमेस्टर परीक्षा शेड्यूल जारी कर दिया गया है.

दिल्ली विश्वविद्यालय
दिल्ली विश्वविद्यालय

नई दिल्लीः कोविड-19 की स्थिति में सुधार के साथ सरकार ने सभी क्लास के छात्रों के लिए स्कूल खोल दिए हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से अभी तक कॉलेज खोलने को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, विश्वविद्यालय प्रशासन आने वाले सप्ताह में कॉलेज खोलने को लेकर कोई फैसला ले सकता है. इस दौरान दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा सेमेस्टर परीक्षा शेड्यूल जारी किया गया है. इसके मुताबिक इस बार भी ओपन बुक परीक्षा ही होगी.

छात्र दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन से कॉलेज खोलने की मांग को लेकर काफी लंबे समय से छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. सरकार द्वारा शैक्षणिक संस्थानों को खोलने को लेकर मिली अनुमति के बाद अभी भी छात्रों को विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कॉलेज खोलने को लेकर फैसला लेने का इंतजार है. वहीं, उम्मीद जताई जा रही है कि अब आने वाले सप्ताह में कॉलेज खोलने को लेकर कोई फैसला लिया जा सकता है.



ये भी पढ़ें-चौथी कट ऑफ में दाखिले की आखिरी तारीख, छह नवंबर तक जमा कर सकते हैं फीस

दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से सेमेस्टर परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. शेड्यूल के मुताबिक, परीक्षा 30 सितंबर से शुरू होगी. डीयू के तीसरे, पांचवें और सातवें सेमेस्टर के छात्रों के परीक्षा के संबंध में विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है. जारी किए गए दिशा निर्देश के मुताबिक, रेगुलर छात्रों के साथ स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग, नॉन - कॉलेजिएट वुमन एजुकेशन बोर्ड और पूर्व छात्रों की परीक्षा ऑनलाइन ओपन बुक होगी. ऐसे में अभी फिलहाल कॉलेज खुलने की उम्मीद कम ही नजर आ रही है.

विश्वसनीय खबरों के लिये करें ईटीवी भारत एप डाउनलोड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.