दिवाली से पहले प्रदूषण ने बढ़ाई चिंता, AQI 400 पार

author img

By

Published : Nov 4, 2021, 4:08 PM IST

Air Quality Index

दिल्ली में प्रदूषण को रोकने के लिए राज्य सरकार कई तरह की कदम उठा रही है. दिवाली से पहले हवा ने दिल्लीवासियों का दम घोंटना शुरू कर दिया है. मौजूदा वक्त में दिल्ली के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पार पहुंच गया है.

नई दिल्ली : राजधानी में दिवाली (Diwali) की शाम के बाद दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) के बढ़ने की आशंका जताई जा रही थी. हालांकि, दिन के समय से ही दिल्ली की हवा ने दम घोंटना शुरू कर दिया है. मौजूदा वक़्त में दिल्ली के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पार पहुंच गया है, जो कि ख़तरनाक श्रेणी में गिना जाता है. आनंद विहार इलाक़े में यह दोपहर 3 बजे 402 दर्ज किया गया है.

सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के आंकड़ों की मानें, तो दिल्ली में अधिकतर जगहों पर एयर क्वालिटी इंडेक्स 350 के पार है. विवेक विहार में ये 382, चांदनी चौक में 385, द्वारका में 385, ITO पर 387 और ऐसे ही अन्य इलाकों में 380 के पार है. यहां पीएम 2.5 की मात्रा हवा में कहीं अधिक है. ये सूरत तब है जबकि दिल्ली में सरकार के तमाम प्रयास प्रदूषण को रोकने की दिशा में हैं.

Air Quality Index
दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स

ये भी पढ़ें : दिल्ली में अनलॉक के बाद बढ़ा प्रदूषण, 223 दर्ज हुआ एयर क्वालिटी इंडेक्स

दिवाली के मौके पर दिल्ली में पटाखों पर पूरी तरह बैन है. प्रदूषण को रोकने की दिशा में सरकार और भी कदम उठा रही है. हालांकि, दिवाली से पहले बने प्रदूषण के ये हालात चिंताजनक हैं. मौजूदा समय में उन लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई है, जो सांस या इससे संबंधित बीमारी से ग्रसित हैं.

विश्वसनीय खबरों के लिये करें ईटीवी भारत एप डाउनलोड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.