ETV Bharat / bharat

पेट्रोल-डीजल की कीमत 50 रुपये से नीचे लाने के लिए BJP को पूरी तरह हराना होगा: राउत

author img

By

Published : Nov 4, 2021, 4:49 PM IST

पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क में कटौती को लेकर शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत (Shiv Sena MP Sanjay Raut) ने केंद्र सरकार पर कटाक्ष किया है.

संजय राउत
संजय राउत

मुंबई : केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क में कटौती किए जाने के एक दिन बाद शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत (Shiv Sena MP Sanjay Raut) ने गुरुवार को कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर पेट्रोलियम उत्पादों की कीमत 50 रुपये से भी नीचे लानी है तो भाजपा को पूरी तरह हराना होगा.

राज्यसभा सदस्य राउत ने संवाददाताओं से बातचीत में केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि ईंधन की कीमत 100 रुपये से ऊपर बढ़ाने के लिए किसी को भी बहुत कठोर होना पड़ता है.

उन्होंने कहा, 'उपचुनाव में भाजपा की हार के बाद केंद्र सरकार ने पेट्रोल की कीमत में पांच रुपये की कमी कर दी. अगर कीमत 50 रुपये से नीचे लानी है तो भाजपा को पूरी तरह हराना होगा.'

शिवसेना नेता ने दावा किया कि लोगों को दिवाली मनाने के लिए कर्ज लेना पड़ा है और महंगाई की वजह से उत्सव का कोई माहौल नहीं है. गौरतलब है कि सरकार ने आम लोगों को महंगाई से कुछ राहत देने के लिये बुधवार को महत्वपूर्ण कदम उठाया. ईंधन के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद केंद्र ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमश: पांच रुपये तथा 10 रुपये की कटौती की.

पढ़ें- Petrol and Diesel Price Today: पेट्रोल और डीजल के दामों में भारी कटौती, जानें अपने शहर का दाम

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.