ETV Bharat / bharat

तिरुपति : वेंकटेश्वर मंदिर ट्रस्ट ने भक्तों के लड्डू खरीदने की सीमा तय की

author img

By

Published : Jun 2, 2022, 6:07 PM IST

भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन के लिए आने वाले भक्तों की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए मंदिर ट्रस्ट ने भक्तों द्वारा खरीदे जाने वाले लड्डू की सीमा निर्धारित कर दी है.

Venkateswara Temple fixed limit for buying laddu andhra pradesh
वेंकटेश्वर मंदिर ट्रस्ट लड्डू खरीदने की सीमा तय

तिरुपति: आंध्र प्रदेश के तिरुपति में भगवान वेंकटेश्वर स्वामी के दर्शन के आने लिए आने वाले भक्तों की बढ़ती संख्या को देखते हुए तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ट्रस्ट ने यहां के प्रसाद लड्डू की खरीद की सीमा तय कर दी है. ट्रस्ट ने प्रति व्यक्ति प्रसाद के रूप में मिलने वाले 1 लड्डू के अलावा व्यक्ति द्वारा अधिकतम 4 लड्डू खरीद सकने की सीमा तय की है. पहले व्यक्ति 50 रुपये में मिलने वाले लड्डू को मनचाही संख्या में खरीद सकते थे.

गौरतलब है कि मंदिर ट्रस्ट प्रतिदिन तीन लाख लड्डू बनाता है. हाल ही में यहां पर आने वाले भक्तों की संख्या प्रतिदिन 90 हजार लोगों के ऊपर पहुंच गई जिसके बारे में प्रसादम केंद्र ने ट्रस्ट को बताया था. इसे संज्ञान में लेते हुए ट्रस्ट ने लोगों के लिए लड्डू खरीदने की संख्या की सीमा निर्धारित करते हुए प्रति व्यक्ति 2 लड्डू कर दी थी. हालांकि मंदिर में भीड़ कम होने के बाद अब इसे बढ़ाकर प्रति व्यक्ति 4 कर दिया गया है. इसके बाद अब व्यक्ति मंदिर से अधिकतम 4 लड्डू खरीद सकेंगे.

यह भी पढ़ें-Pachmatha Temple Shahdol: एक ही रात में पांडवों ने किया था निर्माण! शिव का है ये अद्भुत मंदिर

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.