ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र में कोरोना के 36 हजार नए केस, राजस्थान के CM गहलोत कोरोना पॉजिटिव

author img

By

Published : Jan 6, 2022, 7:28 PM IST

Updated : Jan 6, 2022, 10:52 PM IST

concept image
प्रतीकात्मक फोटो

देश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. राजधानी दिल्ली में एक दिन में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 15 हजार पार कर गया है. महाराष्ट्र में कोरोना के 36 हजार से भी ज्यादा मामले सामने आए हैं. राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत कोरोना पॉजिटिव (Cm ashok gehlot corona positive) हो गए हैं.

हैदराबाद : देश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 15 हजार पार कर गया. उधर, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत कोरोना पॉजिटिव (Cm ashok gehlot corona positive) हो गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 15,097 नए मामले सामने आए. संक्रमित लोगों में से 6 मौतें भी दर्ज़ की गई. यहां सक्रिय मामले बढ़कर 31,498 हो गए हैं. पॉजिटिविटी रेट 15.34% पहुंच गई है. दिल्ली सरकार ने कोरोना के मामलों में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए बैंक्वेट हॉल को फिर से कोरोना मरीजों के लिए सक्रिय कर दिया है. डॉक्टर्स फॉर यू की सदस्य डॉ. शुभांगी ने बताया, 'यहां अभी 100 फुली सपोर्ट ऑक्सीजन बेड और 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर हैं. हम जल्द ही मरीज़ों को यहां शिफ्ट करेंगे.'

महाराष्ट्र में 36,265 केस सामने आए

महाराष्ट्र में 36,265 नए कोविड मामले सामने आए. यहां 13 मौतें और 8,907 डिस्चार्ज दर्ज़ किए गए. सक्रिय मामले बढ़कर 1,14,847 हो गए हैं. मुंबई में आज कोविड के 20,181 नए मामले सामने आए. सक्रिय मामलों का आंकड़ा 79,260 है. उत्तराखंड में आज 630 नए कोविड मामले सामने आए, 128 रिकवरी और 3 मौतें दर्ज़ की गई. यहां सक्रिय मामले 1425 हैं.

तमिलनाडु में 6,983 नए कोविड मामले सामने आए, 721 रिकवरी और 11 मौतें भी दर्ज़ की गई. सक्रिय मामले 22,828 हैं.

हिमाचल प्रदेश में 498 नए कोविड मामले और 60 रिकवरी दर्ज़ की गई. संक्रमित मामलों में कोई भी मौत दर्ज़ नहीं की गई. राज्य में सक्रिय मामले 1655 हैं.

गुजरात में 4,213 नए कोविड मामले सामने आए. 860 रिकवरी और 1 मौत भी दर्ज़ की गई. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 14,000 के पार हो गई है.

केरल में ओमीक्रोन के 50 केस

केरल में आज 4649 नए कोविड मामले सामने आए. संक्रमित लोगों में 17 मौतें और 2180 रिकवरी भी दर्ज़ की गई. राज्य में सक्रिय मामले 25,157 हैं. केरल में ओमिक्रोन के 50 और मामलों की पुष्टि हुई है. केरल स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 45 मामले कम जोखिम वाले देशों से और 5 उच्च जोखिम वाले देशों से आए हैं. संपर्क (ट्रेसिंग) के माध्यम से कोई मामला दर्ज़ नहीं किया गया है. राज्य में ओमिक्रोन के कुल मामले अब 280 हो गए हैं.

आंध्र प्रदेश ने पिछले 24 घंटों में 547 नए कोविड मामले दर्ज़ किए गए. राज्य में सक्रिय मामले 2,266 हैं.

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 3121 नए मामले सामने आए हैं. अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक संक्रमित मामलों में से 1 व्यक्ति की मौत दर्ज़ की गई. इस दौरान सक्रिय मामलों की संख्या 8224 है. अब तक कुल 16,88,105 रिकवरी हुई हैं.

पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे में Covid 19 के 129 मामले सामने आए. यहां कुल सक्रिय मामले 399 हैं. यहां पॉजिटिविटी दर: 3.58% है. केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में अब सक्रिय मामलों की संख्या 2049 है. जम्मू संभाग से 202 और कश्मीर संभाग से 147 नए कोविड मामले दर्ज़ किए गए हैं, 116 रिकवरी भी दर्ज़ की गई.

उधर, कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में 5,031 नए मामले सामने आए, संक्रमित मामलों में 1 की मौत भी दर्ज़ की गई.

पश्चिम बंगाल में आज 15,421 नए कोविड मामले सामने आए, 7,343 रिकवरी और 19 मौतें भी दर्ज़ की गई. राज्य में सक्रिय मामले 41,101 हैं. वहीं, असम में आज 844 नए कोविड मामले सामने आए, संक्रमित मामलों में 2 मौतें और 132 रिकवरी भी दर्ज़ की गई. राज्य में सक्रिय मामले 2,689 हैं.

मध्य प्रदेश में कोविड-19 के 1,033 नए मामले आए

मध्य प्रदेश में गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 1033 नए मामले दर्ज हुए. इसके साथ ही प्रदेश में कोविड-19 बीमारी से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,96,396 हो गई है जिनमें से 10,535 लोगों की मौत हो चुकी है. झारखंड में पिछले 24 घंटों में 3,704 नए मामले सामने आए. यहां चार लोगों की मौत हुई है.

पढ़ें- amritsar airport corona : अंतरराष्ट्रीय चार्टर्ड फ्लाइट से इटली से अमृतसर पहुंचे 125 यात्री कोरोना पॉजिटिव

पढ़ें- covid and five state elections : निर्वाचन आयोग ने कानून व्यवस्था और कोरोना स्थिति की समीक्षा की

Last Updated :Jan 6, 2022, 10:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.