ETV Bharat / bharat

Road Accident In Haryana: हरियाणा में भीषण सड़क हादसा, यूपी के रहने वाले 4 युवकों की मौत

author img

By

Published : Jul 3, 2023, 8:03 PM IST

Road Accident In Haryana
Road Accident In Haryana

हरियाणा में रविवार की रात हुए एक भीषण रोड एक्सीडेंट (Road Accident In Haryana) में 4 लोगों की मौत हो गई. चारों मृतक उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे. हादसा उस समय हुआ जब दिल्ली वडोदरा एक्सप्रेस वे पर उनकी कार अनियंत्रित होकर एक पिलर से टकरा गई.

हरियाणा में भीषण सड़क हादसा, यूपी के रहने वाले 4 युवकों की मौत

पलवल: हरियाणा के पलवल में एक भयानक सड़क हादसे में 4 युवकों की मौत हो गई. हादसा रविवार देर रात का है. एक्सीडेंट पलवल में दिल्ली-वडोदरा एक्सप्रेस-वे पर मंडकोला केएमपी के पास हुआ. बताया जा रहा है कि कार तेज रफ्तार में थी, अचानक रास्ते में कुत्ता आ गया, जिसे बचाने के चक्कर कार अनियंत्रित होकर पिलर से टकरा गई.

ये भी पढ़ें: पलवल में सड़क हादसा: सड़क किनारे खड़ी बस को ट्रक ने मारी टक्कर, दो की मौत, करीब 12 लोग घायल

एक्सीडेंट में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया. हादसा इतना भयंकर था कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. मरने वालों में दो सगे भाई भी शामिल हैं. सभी मृतक यूपी के रहने वाले हैं. इनमें से तीन शाहजहांपुर और एक बरेली का रहने वाला था. जानकारी के मुताबिक सभी लोग अपनी स्विफ्ट कार से राजस्थान में बालाजी के दर्शन करने जा रहे थे, उसी दौरान ये हादसा हुआ है. एक्सीडेंट की खबर मिलते ही पलवल की हथीन पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

Road Accident In Haryana
हादसे के बाद कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.

दो मृतक सगे भाइयों के भाई शिवराज ने जानकारी दी कि उसका बड़ा भाई शेर सिंह गाड़ी चलाता था. दूसरा भाई और उसका पड़ोसी बीरपाल एक निजी कंपनी में काम करते थे. तीनों लोग नोएडा के सेक्टर 66 में रहते थे. चौथा युवक सोनू पाल गुरुग्राम के मानेसर की एक कंपनी में काम करता था. रविवार को सभी लोग घूमने के लिए निकले थे. वो राजस्थान के बालाजी मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे. इसी दौरान ये हादसा हुआ है. हादसे के बाद सभी को जिला नागरिक अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां कमलेश और बीरपाल को मृत घोषित कर दिया गया. जबकि शेर सिंह और सोनू पाल को दिल्ली रेफर किया गया था. सोमवार को उन दोनों की भी इलाज के दौरान मौत हो गई.

जांच अधिकारी ASI नसीब खान ने हादसे के बारे में बताया कि दिल्ली वडोदरा एक्सप्रेस वे पर एक्सीडेंट की खबर मिली थी, इसमें चार लोगों की मौत हुई हुई है. चारों शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. सभी मृतक उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. बताया गया है कि वो लोग राजस्थान बालाजी के दर्शन करने के लिए जा रहे थे.

ये भी पढ़ें: Road Accident In Nuh: सड़क हादसे में कार सवार 2 दोस्तों की मौत, दो की हालत नाजुक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.