ETV Bharat / bharat

कांग्रेस के पोस्टर पर छिड़ी जुबानी जंग, 'इंडिया' गठबंधन को लेकर राजनीतिक दलों ने कही यह बात

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 26, 2023, 4:05 PM IST

राजधानी में बुधवार को पोस्टर लगाने के बाद जुबानी जंग छिड़ गई है. पोस्टर में वरिष्ठ नेता राहुल गांधी (Reaction of political parties) को प्रधानमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को उत्तर प्रदेश का 2027 में मुख्यमंत्री बनना बताया गया है. इसको लेकर राजनीतिक दलों ने प्रतिक्रिया दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने प्रतिक्रिया दी

लखनऊ : कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को प्रधानमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को उत्तर प्रदेश का 2027 में मुख्यमंत्री (Reaction of political parties on Congress poster) बनने के लगाए गए पोस्टर पर समाजवादी पार्टी ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है. समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने कहा है कि 'समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव इस देश के प्रधानमंत्री बनें, यह देश के PDA की आवाज है. यह देश की जनता की आवाज है. उत्तर प्रदेश के पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक मजदूरों की आवाज हैं. उन्होंने कहा कि 'कांग्रेस नेताओं को लेकर लगने वाले पोस्टर पर समाजवादी पार्टी को कुछ नहीं कहना है. देश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहा है तो उसके लिए कांग्रेस जिम्मेदार है. कांग्रेस की नीतियां जिम्मेदार हैं, 90 के दशक में बाबरी मस्जिद शहादत के लिए कोई जिम्मेदार है तो भाजपा और कांग्रेस की सरकारें जिम्मेदार हैं. सपा प्रवक्ता ने कहा कि CAA एनआरसी के लिए कोई जिम्मेदार है तो भाजपा और कांग्रेस की सरकार जिम्मेदार हैं. भाजपा जिम्मेदार है देश में अत्याचार के लिए. भाजपा के साथ ही कांग्रेस पार्टी भी जिम्मेदार है. अल्पसंख्यकों पर जितने अत्याचार हो रहे हैं कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी दोनों बराबर की जिम्मेदार हैं, जो कांग्रेस है वह भाजपा है और जो भाजपा है वही कांग्रेस है.'

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने प्रतिक्रिया दी

'इस गठबंधन का कोई पुरसाहाल नहीं' : उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के मुख्यालय के बाहर लगाए गए एक होर्डिंग जिसमें राहुल गांधी को भविष्य में प्रधानमंत्री और अजय राय को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने का दावा किया जा रहा है. उसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी का कहना है कि 'विपक्ष की एकता ऐसे ही खंड-खंड हो रही है. एक ओर तो 'इंडिया' एलायंस की बात हो रही है, वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की ओर से ऐसे होर्डिंग लगाया जा रहे हैं, जिससे यह स्पष्ट है कि यह गठबंधन कहीं का नहीं रहेगा. राकेश त्रिपाठी ने कहा कि दोनों ओर से कड़वी बयानबाजी भी यह बता रही है कि इस गठबंधन का कोई पुरसाहाल नहीं है.' गौरतलब है कि कांग्रेस के मुख्यालय के बाहर एक कार्यकर्ता ने एक होर्डिंग लगवाया है, जिसमें राहुल गांधी को साल 2024 में प्रधानमंत्री और उसके बाद 2027 में अजय राय के मुख्यमंत्री बनने का दावा किया जा रहा है. इससे एक बात यह स्पष्ट हो गई है कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा. कुछ समय पहले समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने भी एक होर्डिंग सपा कार्यालय के बाहर लगवाई थी, जिसमें अखिलेश यादव को देश का भावी प्रधानमंत्री बताया गया था. जिसका जवाब कांग्रेस कार्यकर्ता ने एक अन्य होर्डिंग से दे दिया है. इसके बाद में सियासी तलवार दोनों दलों के बीच तेजी से खिंचती हुई नजर आ रही है.



भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने इस संबंध में कहा है कि 'गठबंधन का यही हश्र होना निश्चित है. उन्होंने कहा कि पहले भी देखा जा चुका है कि लोकसभा चुनाव से पहले अनेक गठबंधन बने और मोदी लहर के आगे सब ध्वस्त हो गए. इस बार जो 'इंडिया' एलाइंस लगातार प्रचारित किया जा रहा है. उसका हाल तो चुनाव से पहले ही खंड-खंड होता नजर आ रहा है. ऐसे बयान दिए जा रहे हैं और अनेक होर्डिंग लग रहे हैं, जिससे स्पष्ट है कि इन गठबंधनों का कोई भविष्य नहीं है.'

कांग्रेस प्रवक्ता सचिन रावत


कांग्रेस प्रवक्ता सचिन रावत ने बताया कि 'कांग्रेस पार्टी के लाखों कार्यकर्ता चाहते हैं कि राहुल गांधी देश का नेतृत्व करें, प्रधानमंत्री बनें. जिस तरह से उन्होंने 'भारत जोड़ो यात्रा' कर यह दिखा दिया है कि देश, नफरत की सियासत से नहीं चलेगा प्रेम से चलेगा. जिस तरह से देश में नफरत का माहौल चल रहा था उसे खत्म करने का काम राहुल गांधी ने किया है. उन्होंने आम लोगों से जुड़े मुद्दे को उठाया है. देश में बढ़ रही बेरोजगारी, गरीबी, किसानों के मुद्दे व मणिपुर में हो रही हिंसा को जिस तरह से उन्होंने उठाया है वह यह बताने के लिए काफी है कि देश में एक ऐसे नेता की जरूरत है जो लोगों के बीच में भाईचारा वह मोहब्बत को बढ़ाए. उन्होंने कहा कि पोस्टर में जिस मुद्दों को उठाया गया है, कांग्रेस शासित प्रदेशों में कांग्रेस ने शासित प्रदेशों उसे पूरा करने का काम किया है. उत्तर प्रदेश में भी हम एमएसपी, बेरोजगारी, पुरानी पेंशन, महिला सुरक्षा, सहित अन्य मुद्दों को पूरा करेंगे. पार्टी की तरफ से वह चेहरा हैं पर गठबंधन में कौन चेहरा होगा या बाद में तय होगा.'

यह भी पढ़ें : कांग्रेस ने 2024 के लिए राहुल को बताया प्रधानमंत्री का चेहरा, तो 2027 में अजय राय को यूपी का मुख्यमंत्री

यह भी पढ़ें : Infighting In MP BJP-Congress: एमपी चुनाव में बहार से पहले बगावत, कहां चोट करेगा...कहां वोट दिलाएगा ये गुस्सा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.