ETV Bharat / state

कांग्रेस ने 2024 के लिए राहुल को बताया प्रधानमंत्री का चेहरा, तो 2027 में अजय राय को यूपी का मुख्यमंत्री

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 26, 2023, 9:57 AM IST

Updated : Oct 26, 2023, 12:53 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

पोस्टर के माध्यम से पार्टी ने उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव किन प्रमुख मुद्दों पर लड़ा जाएगा इसके भी साफ संकेत दिए हैं. अब कांग्रेस ने 2024 के लिए राहुल को प्रधानमंत्री का चेहरा तो 2027 में अजय राय को यूपी का मुख्यमंत्री (Congress Leader Ajay Rai will be the CM face of UP) बताया है.

लखनऊ: 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर फसे पेच के बीच दोनों पार्टियों ने अपने-अपने नेता को देश का भावी प्रधानमंत्री बताना शुरू कर दिया है. समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय के बाहर अभी दो दिन पहले ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को देश का भावी प्रधानमंत्री (Congress Leader Ajay Rai will be the CM face of UP) बताते हुए पोस्टर कार्यकर्ता की तरफ से लगाया गया था. तो वहीं बुधवार की रात को कांग्रेस प्रदेश कार्यालय के बाहर भी इसी तरह का एक पोस्टर कार्यकर्ताओं द्वारा अपने नेता के समर्थन में लगाया गया है.

कांग्रेस कार्यकर्ता नितांत सिंह नितिन की ओर से लगाए गए पोस्टर में "2024 में राहुल, 2027 में राय" देश-प्रदेश बोल रहा है हाथ के साथ आए की मांग की गई है. ज्ञात हो कि इंडिया गठबंधन के गठन होने के बाद सभी को उम्मीद थी कि भाजपा के खिलाफ विपक्ष का मजबूत गठबंधन सामने होगा. पर 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की पार्टीयां ओ उसके नेताओं के बीच में तीखी नोकझोक देखने को मिल रही है. मध्य प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच में तल्खी देखने को मिली है. दोनों पार्टी के नेताओं की तरफ से एक दूसरे पर कटाक्ष करते हुए ओछे शब्दों का प्रयोग किया जा चुका है.

पोस्टर के माध्यम से कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के पांच अहम मुद्दों को भी उठाने की कोशिश की है. प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर लगाए गए पोस्ट में "जहां 2024 में राहुल 2027 में राय" देश प्रदेश बोल रहा है कांग्रेस के साथ आए का स्लोगन लिखा है. तो वहीं इसके साथ पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए किन पांच प्रमुख मुद्दों को जनता के बीच ले जाना चाहती है. उसका भी जिक्र पोस्टर में किया है. पार्टी कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर में राहुल गांधी, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, उत्तर प्रदेश प्रभारी व राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी की फोटो लगी है.

वहीं पोस्टर में कांग्रेस ने किसानों को एमएसपी, ओल्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस), महिला आरक्षण तुरंत लागू करो, जातिगत जनगणना, वृद्धा पेंशन और रोजगार के मुद्दों को उठाया है. पोस्टर के माध्यम से जहां पार्टी ने उत्तर प्रदेश के मौजूदा सहयोगी दलों के साथ ही संभावित सहयोगी दलों को साफ संकेत देने की कोशिश की है. इसके अलावा आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस किन प्रमुख मुद्दों के आधार पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार को घेरना चाहती है उसके भी संकेत दिए हैं.

कांग्रेस के पोस्टर पर सपा ने कही यह बात

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को प्रधानमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को उत्तर प्रदेश का 2027 में मुख्यमंत्री बनने के लगाए गए पोस्टर पर समाजवादी पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने कहा है कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव इस देश के प्रधानमंत्री बनें, यह देश के PDA की आवाज है. यह देश की जनता की आवाज है. उत्तर प्रदेश के पिछड़े दलित अल्पसंख्यक मजदूरों की आवाज है. कांग्रेस नेताओं को लेकर लगने वाले पोस्टर समाजवादी पार्टी को कुछ नहीं कहना है. देश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहा है तो उसके लिए कांग्रेस जिम्मेदार है. कांग्रेस की नीतियां जिम्मेदार हैं. 90 के दशक में बाबरी मस्जिद शहादत के लिए कोई जिम्मेदार है तो भाजपा और कांग्रेस की सरकारें जिम्मेदार हैं. सपा प्रवक्ता ने कहा कि CAA एनआरसी के लिए कोई जिम्मेदार है तो भाजपा और कांग्रेस की सरकार जिम्मेदार हैं. भाजपा जिम्मेदार है देश में अत्याचार के लिए. भाजपा के साथ ही कांग्रेस पार्टी भी जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें- 22 जनवरी को होगी राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा, पीएम मोदी ने स्वीकार किया निमंत्रण

Last Updated :Oct 26, 2023, 12:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.