ETV Bharat / bharat

Airline Launches Only Adult Section: 'एडल्ट जोन' में करिए हवाई यात्रा, ये एयरलाइन शुरू कर रही सेवा

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 29, 2023, 4:09 PM IST

Updated : Aug 29, 2023, 4:17 PM IST

बच्चों के साथ हवाई यात्रा करने वाले कई बार इस बात से परेशान होते हैं कि उनकी वजह से सहयात्रियों को परेशानी न हो. अब डच की कोरेंडन एयरलाइंस अपने विमानों में 'ओनली एडल्ट जोन' शुरू करने जा रही है. जानिए क्या है इसमें खास.

Corendon Airlines
कोरेंडन एयरलाइंस

नई दिल्ली : हवाई सफर करने वालों की आराम को देखते हुए एयरलाइंस तरह-तरह के प्रयास कर रही हैं. कई बार लोग बिना शोर-गुल के आरामदायक सफर करना पसंद करते हैं. ऐसे ही यात्रियों के लिए डच एयरलाइन (सीडी) कोरेंडन एयरलाइंस ने खास पहल की है. एयरलाइन 3 नवंबर से अपनी उड़ानों में विशेष 'केवल वयस्क' क्षेत्र (Only Adult zones) लागू करेगी (Airline Launches Only Adult Section).

Corendon Airlines (Credits X )
कोरेंडन एयरलाइंस (साभार एक्स )

नो किड्स एरिया के लिए चुकाने होंगे ज्यादा पैसे : इसके पीछे एयरलाइन का उद्देश्य अपने उन यात्रियों को कंफर्ट महसूस कराना है जो बच्चों के शोर-गुल से मुक्त वातावरण पसंद करते हैं. एयरलाइन एम्स्टर्डम और कैरेबियाई द्वीप कुराकाओ के बीच अपनी 10 घंटे की उड़ानों में 'नो किड्स एरिया' का संचालन करेगी, जिसमें बैठने के विशेषाधिकार के लिए यात्रियों से मानक सीट के लिए अतिरिक्त 45 यूरो (करीब 4023 रुपये) या एक्सएल सीट के लिए 100 यूरो (8940 रुपये) का अतिरिक्त शुल्क लेगी.

एयरलाइन क्या करेगी? : एयरलाइन विमान की पहली 12 पंक्तियों को अवरुद्ध कर देंगे और इसमें 93 मानक सीटें और नौ अतिरिक्त-बड़ी सीटें शामिल होंगी. एयरलाइन ने कहा कि विमान के अगले हिस्से का उपयोग अतिरिक्त लेगरूम वाली नौ अतिरिक्त बड़ी सीटों और 93 मानक सीटों के साथ 'केवल-वयस्क' क्षेत्र बनाने के लिए किया जाएगा.

एयरलाइन ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, 'विमान में यह क्षेत्र बिना बच्चों के यात्रा करने वाले यात्रियों और उन व्यापारिक यात्रियों के लिए है जो शांत वातावरण में काम करना चाहते हैं.' उन्होंने कहा कि इससे छोटे बच्चों के माता-पिता को भी लाभ होगा जो इस बात से परेशान होते हैं कि उनके बच्चों की वजह से पास बैठे यात्रियों को दिक्कत तो नहीं हो रही है.

यह पहली बार नहीं है कि किसी एयरलाइन ने इस तरह का नियम लागू किया है. हाल के वर्षों में अन्य एयरलाइनों ने भी इसी तरह की पहल शुरू की है, जिसमें एयरएशिया एक्स शामिल है, जिसकी उड़ानों में 10 साल से कम उम्र के बच्चों के प्रवेश पर प्रतिबंध के साथ शांत क्षेत्र है. सिंगापुर की एयरलाइन में 12 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए 'स्कूट-इन-साइलेंस जोन' शामिल है.

2010 में स्थापित, कोरेंडन डच एयरलाइंस तीन बोइंग 737-800 विमानों का एक बेड़ा संचालित करती है, जो ज्यादातर हॉलीडे डेस्टिनेशन के लिए उड़ान भरती हैं.

ये भी पढ़ें

Apple Vision Pro : हवाई यात्रा को बेहतर बनाने के लिए एप्पल विजन प्रो में 'ट्रैवल मोड' फीचर शामिल

Economic Survey 2023 : 'भारत के विमानन क्षेत्र में काफी क्षमता, हवाई यात्रा में फिर आई तेजी'

Last Updated :Aug 29, 2023, 4:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.