ETV Bharat / science-and-technology

Apple Vision Pro : हवाई यात्रा को बेहतर बनाने के लिए एप्पल विजन प्रो में 'ट्रैवल मोड' फीचर शामिल

author img

By

Published : Jun 23, 2023, 2:02 PM IST

ट्रैवल मोड एक बेहतरीन एक्सपीरियंस देने के लिए एप्पल विजन प्रो स्पैटियल कंप्यूटर के लिए एक फीचर शामिल किया है. इसे यूजर्स के फ्लाइट एक्पीरियंस को बेहतर बनाने के लिए डिजाइन किया गया है.

Apple Vision Pro may feature Travel Mode for plane rides
एप्पल विजन प्रो में 'ट्रैवल मोड' फीचर शामिल

सैन फ्रांसिस्को : विजनओएस के पहले डेवलपर बीटा में एप्पल विजन प्रो स्पैटियल कंप्यूटर के लिए एक फीचर शामिल किया गया है. 'ट्रैवल मोड' नामक यह फीचर विशेष रूप से यूजर्स के फ्लाइट एक्पीरियंस को बेहतर बनाने के लिए डिजाइन किया गया है.

मैक रूमर्स की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रैवल मोड एक बेहतरीन एक्सपीरियंस प्रदान करने के लिए कंपनी का जवाब प्रतीत होता है, क्योंकि लिमिटिड स्पेस और स्पेशल एनवायर्नमेंटल कंडीशन वाले एयरोप्लेन का केबिन वर्जुअल रियलिटी (वीआर) डिवाइस के लिए मुश्किल हो सकता है.

विजनओएस के पहले डेवलपर वर्जन में कई टेक्स्ट स्ट्रिंग्स पाए गए, जो इस नए फीचर के ऑपरेशन के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं. ये टेक्स्ट स्ट्रिंग्स इंटीकेट करती हैं कि यह फीचर हवाई जहाज के केबिन की विशिष्ट बाधाओं को फिट करने के लिए विजन प्रो की क्षमताओं को संशोधित करने के लिए बनाई गई थी. इससे उपयोग करने वाले को बेहतर फीलिंग मिलेगी.

रिपोर्ट में कहा गया है, चूंकि ट्रैवल मोड अभी भी बीटा में है, हम इसे आम जनता के लिए पेश करने से पहले इसमें और सुधार और संभावित रूप से अधिक सुविधाओं की उम्मीद करते हैं. टेक दिग्गज ने इस महीने की शुरूआत में विजन प्रो हेडसेट का अनावरण किया था. 3,499 डॉलर की कीमत पर, एप्पल विजन प्रो अगले साल की शुरूआत में उपलब्ध होगा, जिसकी शुरूआत अमेरिका से होगी. बाद में इसे अन्य देशों में शुरू किया जाएगा तब इसका लाभ सबको मिल सकेगा.

इसे भी देखें..

--आईएएनएस के इनपुट के साथ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.