ETV Bharat / bharat

29 जनवरी को बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी में होगा ड्रोन लाइट शो, 1000 ड्रोन करेंगे आसमान को रोशन

author img

By

Published : Jan 22, 2022, 10:23 AM IST

29 जनवरी को बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी के मौके पर दिल्ली में ड्रोन लाइट शो (3D Choreographed drones Light Show) का आयोजन होगा, जिसमें 1000 ड्रोन दिल्ली के आसमान को रोशन करेंगे. ब्रिटेश, रूस और चीन के बाद भारत विश्व का चौथा देश हो जाएगा, जहां 1000 ड्रोन के साथ किसी तरह का शो आयोजित किया जाएगा.

Drones Light Show in  Beating The Retreat ceremony
Drones Light Show

नई दिल्ली : 29 जनवरी को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में होने वाले वार्षिक बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी खास होने वाला है. देश की आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी के दौरान 3डी कोरियोग्राफ किए गए 1000 ड्रोन का एक शो होगा. इस दौरान दिल्ली का आसमान ड्रोन से निकलने वाली रोशनी से जगमग होगा. 10 मिनट तक चलने वाले शो में सरकार के दौरान सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया जाएगा. यह जानकारी केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जितेंद्र सिंह ने दी. उन्होंने कहा कि इस तरह का शो संचालित करने वाला भारत (India) चौथा देश होगा. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के तहत प्रौद्योगिकी विकास बोर्ड द्वारा समर्थित और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली में निर्मित एक स्टार्ट-अप यह ड्रोन शो (Drone Show) संचालित करेगा. जितेंद्र सिंह ने बताया कि सिंह ने कहा कि रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) के सहयोग से एक स्टार्ट-अप कंपनी बोटलैब डायनामिक्स प्राइवेट लिमिटेड ने आजादी की 75 वर्षगांठ यानी आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए अनूठे 'ड्रोन शो' की परिकल्पना की है.

उन्होंने कहा कि दुर्गम क्षेत्रों में टीके पहुंचाने से लेकर राजपथ को रोशन करने तक ड्रोन तकनीक ने एक लंबा सफर तय किया है. बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी के मौके का उपयोग भारत में ऐसे स्टार्ट अप को बढ़ावा देने के लिए किया जाएगा. बोटलैब डायनामिक्स के राजेश कुमार पाठक ने कहा कि बोटलैब ऐसे अनूठे स्टार्ट-अप्स में से एक है, जो ड्रोन निर्माण क्षेत्र को नए स्तरों पर ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. बता दें कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में 16 जनवरी को 'राष्ट्रीय स्टार्ट-अप दिवस' के रूप में घोषित किया है. देश में स्टार्ट अप आंदोलन ने अपना छठा सफल वर्ष पूरा किया है.

क्या होती है बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी : हर वर्ष रिपब्लिक डे के तीसरे दिन यानी 29 जनवरी की शाम को बीटिंग द रिट्रीट आयोजन किया जाता है. बीटिंग द रिट्रीट भारत के गणतंत्र दिवस समारोह की समाप्ति का घोषणा करता है. इस कार्यक्रम में थल सेना, वायु सेना और नौसेना के बैंड पारंपरिक धुन के साथ मार्च करते हैं. यह सेना की बैरक वापसी का प्रतीक है. 29 जनवरी को ठीक शाम 6 बजे बगलर्स रिट्रीट की धुन बजाते हैं और राष्‍ट्रीय ध्‍वज को उतार लिया जाता हैं और राष्‍ट्रगान गाया जाता है. इस प्रकार गणतंत्र दिवस के आयोजन का औपचारिक समापन होता हैं. इस बार इस दौरान लेजर और ड्रोन शो का आयोजन भी होगा.

पढ़ें : वाह रे दूल्हा, शादी कार्ड पर छपवाया स्लोगन, 'जंग अभी जारी है, एमएसपी की बारी है'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.