कोरिया जिले में राहत और बचाव कार्य का मॉकड्रिल

By

Published : Nov 5, 2022, 12:22 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST

thumbnail

कोरिया जिले में पहली बार राज्य एवं जिला स्तर पर बचाव प्रशिक्षण हेतु मॉकड्रिल किया (Mockdrill of relief and rescue work) गया. जिसमें बाढ़ और भूकम्प जैसी आपदा में लोगों के बचाव और राहत शिविर तक लाने तक का अभ्यास किया गया. साथ ही जिले में मॉक एक्सरसाइज में 5 परिस्थितियों का अभ्यास किया गया. पहली परिस्थिति में प्रोफाइलैक्टिक इवेक्युएशन का अभ्यास किया गया. जिसमें बाढ़ग्रस्त गांव, मेले की भगदड़ भूकंप की सूचना जैसा ट्रिगर मिलने पर न्यूनतम 100 लोगों को उस स्थान से हटाने की प्रैक्टिस हुई. दूसरा अभ्यास सर्च एण्ड रेस्क्यू का हुआ. जिसमें बाढ़ जैसी स्थिति में लोगों को वहां से निकालने का प्रयास किया गया. उसके बाद तीसरी साइट स्टेजिंग एरिया में आपदा की स्थिति में बाहर से मदद के लिए आए रिस्पांडर को एकत्र करने, गाड़ियों की पार्किंग, लोगों की गैदरिंग, सैनिटेशन, हाइजीन, पेयजल, वे इन और वे आउट की व्यवस्था को अभ्यास के माध्यम से बताया गया. जिला मुख्यालय कोरिया में आयोजित इस कार्यक्रम का स्टेजिंग एरिया जिला सेनानी कार्यालय को बनाया गया. इस क्रम में चौथी साइट रिफिल कैंप जिसमें आपदा प्रबंधन के समय लोगों को कुछ देर ठहरने की व्यवस्था की गई. पांचवी और अंतिम साइट में डिजास्टर की कल्पना के साथ इसमें फसे लोगों को सुरक्षित बचाव केंद्र लाने का अभ्यास किया गया. rescue work in Koriya district

Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.