ETV Bharat / state

अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में 68 छात्रों ने लिया दाखिला, अगले चरण में EWS और आल इंडिया कोटे को मिलेगा अवसर

author img

By

Published : Feb 11, 2022, 2:29 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

Admission of MBBS 2022 in Ambikapur Medical College
राजमाता देवेंद्र कुमारी सिंहदेव मेडिकल कॉलेज में प्रवेश

MBBS 2022 Admission in Ambikapur Medical College: अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में एडमिशन शुरू हो चुके हैं. शनिवार को पहले चरण की काउंसलिंग खत्म हो जाएगी.

सरगुजा: एमबीबीएस में प्रवेश के लिये राजमाता देवेन्द्र कुमारी सिंहदेव मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर (MBBS 2022 Admission in Ambikapur Medical College ) में काउंसलिंग की प्रक्रिया 8 फरवरी से शुरू हो चुकी है. 10 फरवरी तक यहां 68 छात्रों का काउंसलिंग के जरिये प्रवेश हो चुका है. पहले चरण की प्रवेश प्रक्रिया 12 फरवरी को खत्म हो जाएगी. जिसके बाद सेकेंड राउंड की काउंसलिंग से ऑल इंडिया और EWS कोटे से भी अंबिकापुर में प्रवेश लिये जायेंगे. अलॉटमेंट में देरी की वजह से पहले चरण में EWS और ऑल इंडिया कोटे से एडमिशन नहीं हो सके हैं.

राजमाता देवेंद्र कुमारी सिंहदेव मेडिकल कॉलेज में प्रवेश
अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के पास 100 सीटों की मान्यता (Recognition of seats near Ambikapur Medical College) थी. जिसमें 82 सीट स्टेट कोटे के लिए, 15 सीट ऑल इंडिया कोटे से और 3 सीट सेंट्रल पूल के लिए आरक्षित हैं, लेकिन अब यह 100 सीट बढ़कर 125 हो चुकी है. एनएमसी ने EWS कोटे के लिए अलग से 25 सीटों की मान्यता दे दी है. पहले राउंड की काउंसलिंग में 10 फरवरी तक 77 छात्र पहुंचे हैं. जिनमे से 57 का एडमिशन गुरुवार देर शाम तक हो गया था. लेकिन प्रबंधन क्लोजिंग से पहले 68 छात्रों की काउंसलिंग कर लेगा.

Ambikapur Medical College gets additional seats: अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज को EWS कोटे से 25 अतिरिक्त सीटों की मान्यता

पहले चरण की काउंसलिंग 12 फरवरी को खत्म हो जाएगी. इसके बाद 3 और चरण बचेंगे. उम्मीद की जा रही है की दूसरे राउंड की काउंसलिंग में ऑल इंडिया कोटे और EWS कोटे के छात्रों का भी प्रवेश शरू हो सकेगा. मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ आर. मूर्ती ने कहा कि बड़े ही हर्ष का विषय है की उन्हें EWS कोटे से अनुमति मिल गई है. इससे क्षेत्र के गरीब तबके के छात्र भी प्रवेश ले सकेंगे.

Last Updated :Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.