ETV Bharat / state

एयरपोर्ट्स बेचे नहीं जा रहे बल्कि उन्हें लीज पर दिया गया: नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

author img

By

Published : Apr 19, 2022, 6:21 PM IST

राजनांदगांव दौरे के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सीएम बघेल को कुपोषण, शिक्षा सहित कई मुद्दों पर घेरा है. राजनांदगांव में पत्रकारों से बातचीत से बातचीत करते हुए सिंधिया ने कहा कि देश में एयरपोर्ट्स को बेचा नहीं जा रहा है.

Jyotiraditya Scindia
नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

राजनांदगांव: केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया राजनांदगांव दौरे पर हैं. इस दौरान केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में आंकाक्षी जिलों की समीक्षा बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं. सिंधिया के साथ पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, राजनांदगांव सांसद संतोष पांडे समेत तमाम आला अधिकारी मौजूद थे. बता दें कि केंद्र सरकार की योजनाओं के संबंध में उन्होंने बैठक लेकर अधिकारी कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. साथ ही आंकाक्षी जिला अंतर्गत बैठक लेकर कार्यों की समीक्षा की.

नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

इन मुद्दों को लेकर राज्य सरकार को घेरा: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राजनांदगांव के सभा कक्ष में अधिकारियों की बैठक ली. इस बैठक में कुपोषण, विकास, शिक्षा और रोजगार के मुद्दे पर उन्होंने चर्चा (Jyotiraditya Scindia target on CM Baghel) की. इस संबंध में सिंधिया ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिये. इसके बाद कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. इस प्रेस वार्ता में एयरपोर्ट को बेचे जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट्स बेचे नहीं जा रहे हैं. बल्कि उन्हें लीज पर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: राजनांदगांव में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का दौरा, टेडेसरा बीपीओ सेंटर का लिया जायजा

सीएम बघेल को पत्र लिखने की कही बात: विश्व भर में ख्याति प्राप्त डोंगरगढ़ के बमलेश्वरी मंदिर तक हेलीकॉप्टर यात्रा के संबंध में उन्होंने कहा कि, इस संबन्ध में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को वह पत्र लिखेंगे. यदि राज्य सरकार सब्सिडी देने के लिए राजी है तो हम डोंगरगढ़ में जरूर हेलीपैड बनाएंगे. जहां रायपुर और नागपुर से हेलीकॉप्टर के माध्यम से यात्रा आसान हो जाएगी. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मीडिया से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि कहा कि गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना में प्रदेश सरकार अपनी भागीदारी नहीं निभा पा रही है.

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.