ETV Bharat / city

राजनांदगांव में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का दौरा, टेडेसरा बीपीओ सेंटर का लिया जायजा

author img

By

Published : Apr 19, 2022, 2:48 PM IST

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) ने राजनांदगांव के टेडेसरा बीपीओ सेंटर का जायजा लिया.आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री आकांक्षी जिले के दौरे पर हैं.

Jyotiraditya Scindia visit to Rajnandgaon
राजनांदगांव में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का दौरा

राजनांदगांव : केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia)अपने दो दिवसीय राजनांदगांव प्रवास पर हैं. इस दौरान वे केंद्र सरकार की योजनाओं की समीक्षा कर रहे हैं. अपने प्रवास के दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार की सुबह टेडेसरा स्थित बीपीओ सेंटर पहुंचकर युवाओं को दिए जा रहे हैं रोजगार संबंधी जानकारी ली. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह भी ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ थे.

राजनांदगांव में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का दौरा

केंद्रीय मंत्री ने लिया जायजा : बीपीओ सेंटर पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के कार्यकाल में स्थापित बीपीओ सेंटर एक आविष्कार है,उन्होंने कहा कि यह सेंटर ऐसी देन है जो हजारों नौजवानों के भविष्य को परिवर्तित करने की क्षमता रखता है. ऐसी योजनाओं से हमारे छत्तीसगढ़ के नौजवानों को अपने भविष्य को बनाने नई ऊर्जा मिलेगी. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीपीओ सेंटर (Jyotiraditya Scindia at Tedesera BPO Center ) में काम करने वाले युवाओं से बात की.


ये भी पढ़ें - छग पहुंचकर केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले- 'कांग्रेस को देश की प्रगति और विकास की चिंता नहीं'

कैसा है बीपीओ सेंटर : भारत सरकार के स्टैंड अप योजना अंतर्गत टेडेसरा में बीपीओ सेंटर (Rajnandgaon Tedesara BPO Center) की स्थापना की गई है. इस दौरान कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने एक केंद्रीय मंत्री को बताया कि 300 युवाओं से शुरू किए गए . इस बीपीओ सेंटर में वर्तमान में लगभग 1000 से अधिक युवा काम कर रहे हैं, जिन्हें प्रतिमाह एक करोड़ का भुगतान किया जा रहा है. बीपीओ सेंटर के निरीक्षण के दौरान केंद्रीय मंत्री ने यहां किए जा रहे कार्यो की समीक्षा की और केंद्र सरकार के द्वारा हर जिले में स्थापित बीपीओ सेंटर की सराहना की. वहीं यहां युवाओं को मिल रहे रोजगार के अवसर से संतुष्टि जाहिर की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.