ETV Bharat / state

छग पहुंचकर केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले- 'कांग्रेस को देश की प्रगति और विकास की चिंता नहीं'

author img

By

Published : Apr 19, 2022, 8:36 AM IST

केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार रात 9:30 बजे रायपुर पहुंचे. वहां से राजनांदगांव पहुंचे. राजनांदगांव पहुंचकर केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि रायपुर आकर मुझे बड़ी खुशी हुई है. छत्तीसगढ़ के साथ बहुत पुराना रिश्ता है. इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 'कांग्रेस को देश की प्रगति और विकास की चिंता नहीं है.'

jyotiraditya scindia
केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

रायपुर: केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार रात 9:30 बजे रायपुर पहुंचे. रायपुर एयरपोर्ट से सीधा केंद्रीय मंत्री राजनांदगांव के लिए रवाना हुए. आज केंद्रीय मंत्री राजनांदगांव में रहेंगे. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 'कांग्रेस को देश की प्रगति और विकास की चिंता नहीं है.'

केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में बनेंगे छ्त्तीस जिले ! नए जिलों पर सियासत हुई तेज

छत्तीसगढ़ के साथ है पुराना नाता, यहां आकर हुई खुशी: केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि रायपुर आकर मुझे बड़ी खुशी हुई है. छत्तीसगढ़ के साथ बहुत पुराना रिश्ता है. एक समय पर यह मध्यप्रदेश का हिस्सा हुआ करता था. बहुत जिलों में पीढ़ियों के रिश्ते हमेश रहा हैं. इस बार के दौरे का मकसद स्पष्ट है. प्रधानमंत्री मोदी ने पूरे देश में 112 अकांशी जिले रेखांकित किए हैं. इस सोच और विचारधारा के साथ के भारत की प्रगति तभी हो सकती है, जब समस्त भारत के 130 करोड़ निवासी की प्रगति हो. कोई भी व्यक्ति पीछे ना रह जाए, कोई भी ब्लॉक पीछे ना रह जाए और कोई भी जिला पीछे ना रह जाए.

112 आकांक्षी जिलों पर फोकस: उन्होंने कहा कि 112 आकांक्षी जिलों पर केंद्र सरकार की नीति आयोग की भी मॉनिटरिंग की जा रही है. प्रगति और विकास के दृष्टिकोण से इस अभियान में राज्य और केंद्र सरकार मिलकर लोगों का विकास करें. यही उद्देश्य है. आज पूरे दिन जिले की योजनाएं, प्रशासन के साथ मीटिंग, अनेक लाभार्थी और स्वयं सहायता समूह के साथ चर्चा स्वयं पूरे दिन में करूंगा.

कांग्रेस को देश के विकास और प्रगति की चिंता नहीं: सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस को सदैव हर चीज में प्लान दिखता है. कांग्रेस को देश के विकास और देश की प्रगति की चिंता नहीं है. कांग्रेस को देश के गरीब और देश की उद्यान की चिंता नहीं है. प्रधानमंत्री की सोच स्पष्ट है कि भारतीय जनता पार्टी जनता के विकास जनता की प्रगति के साथ जड़े हुई है एक कड़ी है और अभियान में भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता जुड़ेगा.

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.