ETV Bharat / state

SPECIAL: कोरोना के बीच शादियां शुरू, बैंड-बाजा-बारात से जुड़े कारोबार में आएगी तेजी

author img

By

Published : Dec 1, 2020, 7:22 PM IST

wedding-season-started-in-raipur-band-baja-started-receiving-orders
बैंड बाजा बारात में लौटने लगी रौनक

कई महीनों के बाद शादी का सीजन शुरू हो रहा है. साल के शुरुआती महीनों में पड़ी शादियों पर तो कोरोना का ग्रहण लग गया. इस दौरान या तो कुछ शादियां टाल दीं गईं या फिर ऑनलाइन ही फेरे हो गए. अब दिसंबर से दोबारा शादियां शुरू हो रही है. इससे शादियों से जुड़े कारोबार में तेजी आने की उम्मीद बढ़ी है.

रायपुर: देवउठनी एकादशी के साथ ही अब पूरे देश में शादियों का मुहूर्त शुरू हो गया है. दिसंबर महीने में विवाह मुहूर्त होने के चलते बड़ी संख्या में शादियां होने वाली है. शादियों का सीजन शुरू होने से इससे जुड़े सेक्टर में रौनक बढ़ गई है.

बैंड-बाजा-बारात में लौटी रौनक

शादियों का सीजन शुरू होने से पिछले कई महीनों से कमाई के लिए तरस रहे कैटरिंग वाले, फूल वाले, डीजे वालों को एक उम्मीद जगी है.

एक शादी कई कारोबार

शादी से बहुत सारे कारोबार जुड़े रहते हैं. 100 से 150 लोग एक शादी से जुड़े रहते हैं. कोरोना काल में शादी के 2 से 3 महीने बर्बाद होने के कारण शादियों के कारोबार से जुड़े लोग काफी निराश हो गए थे, लेकिन दिसंबर महीने में शादियों के सीजन में कारोबार ने फिर से रफ्तार पकड़ा है. कारोबारियों का कहना है कि दिसंबर महीने में कारोबार ने थोड़ी रफ्तार पकड़ी है उम्मीद है कि उनका जो नुकसान हुआ है उसकी थोड़ी बहुत भरपाई इस सीजन में हो सकेगी.

Wedding season started in Raipur Band Baja started receiving orders
शादी के लिए फूलों के मिलने लगे ऑर्डर

शादियों का सीजन शुरू होते ही चल पड़ा बग्घी का कारोबार

वेडिंग सीजन शुरू हो चुका है. ऐसे में पिछले 8-9 महीने से परेशान घोड़ा और बग्घी वालों की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. बग्घी कारोबारियों ने बताया कि शादियों का सीजन दोबारा शुरू होते ही उन्हें काफी बुकिंग मिलने लगी है. पहले हर साल शादियों के सीजन में 15 से 20 लाख की बुकिंग आती थी, लेकिन इस बार आधा सीजन बीत चुका है इस वजह से 5 से 10 लाख की बुकिंग आने की उम्मीद है.

Wedding season started in Raipur Band Baja started receiving orders
अब बग्घी की भी होगी सवारी

अब बजेंगे डीजे और बैंड

पिछले 7 से 8 महीने से शादियां नहीं होने से डीजे वाले भी काफी परेशान चल रहे थे, लेकिन अब शादियों में डीजे और बैंड को इजाजत दे दी गई है. जिससे अब उनमें खुशी देखी जा सकती है. उन्होंने बताया कि पहले हर साल 50 लाख से ज्यादा कमाई होती थी. लेकिन इस बार आधा सीजन लगभग खत्म हो चुका है. उन्हें इन दो महीनों में ही 15 से 20 लाख की कमाई की उम्मीद है.

कपड़ा बाजार हुआ गुलजार

कपड़ा कारोबारी राजेश माखीजा ने बताया कि बाजारों में शादियों के मद्देनजर भरपूर स्टॉक है. डिजाइनर साड़ियां ,फैंसी साड़ियां , घागरा भरपूर है. पिछले साल तक स्टॉक भी कम पड़ जाते थे, लेकिन इस साल बाजारों में भरपूर स्टॉक है. लोगों के लिए बाजारों में काफी ऑप्शन हैं. हालांकि पिछले साल की तरह कारोबार नहीं होने से कपड़ा व्यापारियों में थोड़ी मायूसी भी है. उनका कहना है कि शादी को लेकर प्रशासन के गाइडलाइंस के कारण शादी की कई रस्मों को खत्म कर दिया गया है. जिससे पहले 4 जोड़ी नए कपड़े लेने वाले इस बार एक जोड़ी कपड़े में ही पूरी शादी निपटा रहें हैं.

शादी भवन भी हो रहे हैं बुक

टैंट कारोबारी मनमोहन सिंह चावला ने ETV भारत से चर्चा में बताया कि सीमित लोगों के साथ शादी होने के कारण हॉल या भवन में शादी समारोह आयोजित हो रही है. जिसकी वजह से लोगों को टेंट की जरूरत ही नहीं पड़ रही है. टेंट का काम करने वाले अब अगले साल व्यापार होने की उम्मीद लगा रहे हैं.

Wedding season started in Raipur Band Baja started receiving orders
अब भवनों में ही हो रही शादियां

पढ़ें: अगर शादी की हो रही तैयारी तो पढ़ें प्रशासन की नई गाइडलाइन, अब अनुमति लेना अनिवार्य

शादी के लिए जारी गाइडलाइन की मुख्य बातें

  • 200 लोगों के शामिल होने की अनुमति
  • शादी में शामिल होने वालों की थर्मल स्कैनिंग जरूरी, मास्क पहनना अनिवार्य
  • सैनिटाइजर का उपयोग करना और फिजिकल डिस्टेंस का पालन अनिवार्य
  • कार्यक्रम में शामिल हर व्यक्ति का रजिस्टर रखना अनिवार्य
  • विवाह कार्यक्रम सार्वजनिक स्थानों में किया जाना प्रतिबंधित
  • बैंड में 10 लोगों से ज्यादा न हो संख्या
  • शादी के बारे में थाना प्रभारियों को सूचित करना अनिवार्य
  • आयोजन में शामिल व्यक्ति के संक्रमित होने के बाद पूरा खर्चा आयोजक का होगा
  • नियमों के उल्लंघन पर होगी कठोर कार्रवाई
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.