ETV Bharat / state

Dolly Sharma on Reservation in CG: कांग्रेस में 50% महिलाओं के आरक्षण से चुनावी रणनीति में मिलेगा लाभ: डॉली शर्मा

author img

By

Published : Feb 25, 2023, 10:53 PM IST

Updated : Feb 27, 2023, 2:35 PM IST

Chhattisgarh assembly elections लोकसभा चुनाव और छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन कई मायनों में अहम है. पार्टी के संविधान में जहां बदलाव किए जा रहे हैं, वहीं महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए उनकी सहभागिता को तय किया जा रहा है.

Dolly Sharma on Reservation in CG
कांग्रेस में 50% महिलाओं के आरक्षण से चुनावी रणनीति में मिलेगा लाभ

कांग्रेस में महिलाओं के आरक्षण से चुनावी रणनीति में मिलेगा लाभ

रायपुर: कांग्रेस के राष्ट्रीय महाधिवेशन में कई महत्वपूर्ण संशोधन के प्रस्ताव आए हैं. उसमें से एक प्रस्ताव यह भी है कि कांग्रेस कमेटी में 50 फीसदी स्थान महिलाओं के लिए रिजर्व रखा जाए. इस प्रस्ताव से कांग्रेस को कितनी मजबूती मिलेगी, महिलाओं को आगे लाने का पार्टी को कितना फायदा होगा साथ ही विधानसभा और लोकसभा चुनाव में महिलाओं की क्या भूमिका होगी, इन विषयों पर कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉली शर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

कांग्रेस पार्टी ही ले सकती है ऐसे निर्णय: डॉली शर्मा ने बताया कि "यह एक महत्वपूर्ण निर्णय है जो कांग्रेसी ही ले सकती है. इसका फायदा आने वाले समय में न सिर्फ पार्टी को मजबूत करने में बल्कि आगे की रणनीति बनाने में भी मिलेगा." उन्होंने कहा कि "कांग्रेस लगातार महिलाओं को आगे करती रही है. आज महिलाओं की भागीदारी पार्टी में अन्य दलों की अपेक्षा कहीं ज्यादा है और इस निर्णय के बाद यह भागीदारी और महत्वपूर्ण हो गई है."

Congress plenary session 2023 : कांग्रेस महाअधिवेशन में संविधान संशोधन के अहम प्रस्ताव में दलित, पिछड़ों और आदिवासियों पर दांव

टिकट देने में भी महिलाओं को दी थी प्राथमिकता: कहा कि "हम 33 फीसदी महिला आरक्षण बिल लाए थे, लेकिन विपक्ष का समर्थन नहीं मिला." इसके अलावा उन्होंने विधानसभा चुनाव में महिलाओं के आरक्षण पर कहा कि "यह पार्टी का निर्णय है लेकिन पिछले चुनाव में भी टिकट देने में महिलाओं को प्राथमिकता दी गई थी." 50 साल से कम आयु वालों को कमेटी में प्राथमिकता दिए जाने का भी डॉली शर्मा ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि "इन सभी बातों का आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव में बेहतर लाभ मिलेगा."

महाधिवेशन में 7 निर्णय और 85 संशोधन: कांग्रेस पार्टी के संविधान में शनिवार को परिवर्तन के लिए कुछ प्रस्ताव लाया गया. महाधिवेशन में कुल 85 संशोधन किए गए हैं. इनमें से 7 प्रमुख निर्णय लिए गए हैं, उनमें से पहला संशोधन यह कि अब कांग्रेस पार्टी संगठन में एससी, एसटी, आदिवासी, पिछड़ों के लिए 50 फीसदी रिजर्वेशन होगा. इस 50 फीसदी रिजर्व और 50% बाकी बचे अनरिजर्व में से भी 50 प्रतिशत महिलाएं और बाकी के 50 फीसदी वो होंगे, जिनकी आयु 50 साल से कम होगी. वहीं अब कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्यों की संख्या भी 35 होगी. इनमें 50 फीसदी सीटें एससी, एसटी, आदिवासी, माइनॉरिटी, यूथ और महिलाओं के लिए रिजर्व होंगे.

Last Updated :Feb 27, 2023, 2:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.