ETV Bharat / state

Dhanteras 2023 धनतेरस में बाजार हुआ गुलजार, सर्राफा से लेकर ऑटोमोबाइल हर सेक्टर में बरसेगा धन

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 10, 2023, 6:23 PM IST

Updated : Nov 10, 2023, 6:58 PM IST

Dhanteras 2023 छत्तीसगढ़ में चुनावी साल होने के साथ ही शुक्रवार को धनतेरस का पर्व मनाया जा रहा है. धनतेरस को लेकर बाजार में रौनक और भीड़ बढ़ गई है. इस बार छत्तीसगढ़ में दिवाली के अवसर पर बाजार में करोड़ों का कारोबार होने की उम्मीद है.ऐसे में आईए जानते हैं रायपुर में कैसा रहेगा कारोबार.Dhanteras business in chhattisgarh

Dhanteras business in chhattisgarh
धनतेरस में बाजार हुआ गुलजार

सर्राफा से लेकर ऑटोमोबाइल हर सेक्टर में बरसेगा धन

रायपुर : छत्तीसगढ़ में इस बार धनतेरस के मौके पर बाजार गुलजार है.इलेक्ट्रॉनिक, सराफा, ऑटोमोबाइल और कपड़ों का बाजार खरीदारी को लेकर आश्वस्त है.दिवाली की शुरुआत हो चुकी है ऐसे में अब दुकानदार अच्छी ग्राहकी की उम्मीद लगाए हैं. धनतेरस के अवसर पर राजधानी रायपुर की बड़ी दुकानों पर लोगों की भीड़ दिखाई दी.

दीपावली तक भीड़ रहने की उम्मीद : दुकानों में भीड़ दीपावली तक रहने की उम्मीद है. पूरे प्रदेश में इस बार ऑटोमोबाइल का कारोबार धनतेरस के दिन 5900 करोड़ तक पहुंच चुका है. वहीं पिछले साल की तुलना में इस बार धनतेरस में सोने पर प्रति 10 ग्राम 4000 रुपये का उछाल देखने को मिला है. बावजूद इसके लोग अपनी बजट के आधार पर ज्वेलरी खरीद रहे हैं.


कैसा रहेगा कपड़ा और सर्राफा कारोबार : धनतेरस के मौके पर कपड़े के कारोबार की बात करें तो अकेले राजधानी रायपुर में 150 करोड़ रुपए के कारोबार की उम्मीद है. पूरे प्रदेश की बात करें तो ये आंकड़ा लगभग 500 करोड़ रुपए के आसपास पहुंचेगा. इसी तरह सराफा बाजार की बात धनतेरस में की जाए तो राजधानी में 550 करोड़ रुपए के कारोबार की उम्मीद है. पूरे छत्तीसगढ़ में सर्राफा बाजार का कारोबार 1000 करोड़ रुपए के होने की उम्मीद है.

''लोकतंत्र के पर्व के साथ ही धनतेरस का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. धनतेरस पर्व में हर सेक्टर में अन्य सालों की तुलना में उछाल आने की उम्मीद है. साल 2023 के धनतेरस में इस वजह से मार्केट बूम है.'' विक्रम सिंहदेव,कार्यकारी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स

Dori Ka Tel इस विंटर अपने हाथ पैर में लगाइए डोरी का तेल, होगा ये फायदा
Diwali 2023 Date दिवाली का शुभ मुहूर्त और पूजा का समय, इस साल 5 नहीं 6 दिनों की होगी दीपावली
World Cup 2023 AUS vs AFG : ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को 3 विकेट से हराया, ग्लेन मैक्सवेल ने जड़ा तूफानी दोहरा शतक

इलेक्ट्रॉनिक और ऑटोमोबाइल बाजार में भी दमदार बिक्री : वहीं इलेक्ट्रॉनिक बाजार में भी काफी रौनक देखने को मिल रही है. राजधानी रायपुर में कारोबारियों को 15 करोड़ और पूरे प्रदेश में 100 करोड़ का कारोबार होने की उम्मीद है. वहीं ऑटोमोबाइल सेक्टर में टू व्हीलर का कारोबार 70 करोड़ और फोर व्हीलर का कारोबार 130 करोड़,वहीं कमर्शियल 100 करोड़ रुपए तक पहुंचेगा. इसी तरह ऑटोमोबाइल सेक्टर में छत्तीसगढ़ की बात करें तो पूरे छत्तीसगढ़ में टू व्हीलर का कारोबार 1200 करोड़, फोर व्हीलर का 3500 करोड़ और कमर्शियल व्हीकल का कारोबार 1200 करोड़ तक पहुंचेगा.

Last Updated :Nov 10, 2023, 6:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.