ETV Bharat / bharat

असम के नामेरी नेशनल पार्क में पहली बार दिखा दुर्लभ 'हिमालयन सीरो' - Himalayan Serow spotted in NN Park

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 30, 2024, 7:21 PM IST

हिमालयन सीरो को 2020 में मानस नेशनल पार्क में देखा गया था. अब इसे नामेरी नेशनल पार्क एंड टाइगर रिजर्व में देखे जाने से असम की जैव विविधता के लिए अच्छी खबर साबित हो रही है.

Etv Bharat
दुर्लभ हिमालयन सीरो की तस्वीर (Nameri National Park & Tiger Reserve)

तेजपुर: असम के सोनितपुर जिले के उत्तरी भाग में स्थित नामेरी नेशनल पार्क एंड टाइगर रिजर्व में हिमालयन सीरो नामक दुर्लभ जानवर देखे जाने का दावा किया गया है. नेशनल पार्क के अधिकारियों के मुताबिक, उन्होंने दो महीने पहले फोर्थ फेज ऑफ कैमरा ट्रैपिंग सेट अप के जरिए दुर्लभ जानवर की उपस्थिति का पता लगाया था. वन विभाग की तरफ से पूरी तरह से छानबीन किए जाने के बाद नामेरी नेशनल पार्क प्राधिकरण ने दो दिन पहले लोगों को इस सीरो नामक दुर्लभ जानवर के बारे में जानकारी दी. अधिकारियों ने इसका खुलासा सोशल मीडिया एक्स के जरिए किया.

इसे सबसे पहले असम में कहां देखा गया था?
हिमालयन सीरो एक मध्यम आकार का स्तनपायी जीव है , जो बकरी, मृग, गधे, सूअर और गाय का एक मिश्रित नस्ल है. इस दुर्लभ जीव को 2020 में मानस नेशनल पार्क में देखा गया था. जिसके बाद 2024 में पहली बार नामेरी नेशनल पार्क में देखा गया है. वहीं, वन मंत्री चंद्र मोहन पटवारी ने भी पार्क अधिकारियों के पोस्ट के जवाब में एक्स पर खबर साझा की. मंत्री ने कहा कि यह राज्य की जैव विविधता के लिए अच्छी खबर है.

हिमालयन सीरो एक दुर्लभ जानवर
हिमालयन सीरो का साइंटिफिक नाम Capricornis Sumatraensis Thar है. यह दुर्लभ जानवर ज्यादातर चीन, हिमालय और दक्षिण पूर्व एशिया में पाया जाता है. बकरी और मृग का यह मिश्रित नस्ल वाला हिमालयन सीरो मानस नेशनल पार्क के अलावा हिमाचल प्रदेश की स्पीति घाटी में भी देखा जा चुका है. बता दें कि, हिमालयन सीरो मिजोरम का राज्य पशु भी है.

इंडेजर्ड स्पीशीज की सूची में शामिल
हिमालयन सीरो इंडेजर्ड स्पीशीज की सूची में शामिल है. क्योंकि बढ़ते शिकार और इनके लिए रहने की जगह की कमी ने हिमालयन सीरोज को खतरे में डाल दिया है. इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर (IUCN) ने हिमालयन सीरो को एक संवेदनशील प्रजाति के रूप में सूचीबद्ध किया गया है.

तेजपुर: असम के सोनितपुर जिले के उत्तरी भाग में स्थित नामेरी नेशनल पार्क एंड टाइगर रिजर्व में हिमालयन सीरो नामक दुर्लभ जानवर देखे जाने का दावा किया गया है. नेशनल पार्क के अधिकारियों के मुताबिक, उन्होंने दो महीने पहले फोर्थ फेज ऑफ कैमरा ट्रैपिंग सेट अप के जरिए दुर्लभ जानवर की उपस्थिति का पता लगाया था. वन विभाग की तरफ से पूरी तरह से छानबीन किए जाने के बाद नामेरी नेशनल पार्क प्राधिकरण ने दो दिन पहले लोगों को इस सीरो नामक दुर्लभ जानवर के बारे में जानकारी दी. अधिकारियों ने इसका खुलासा सोशल मीडिया एक्स के जरिए किया.

इसे सबसे पहले असम में कहां देखा गया था?
हिमालयन सीरो एक मध्यम आकार का स्तनपायी जीव है , जो बकरी, मृग, गधे, सूअर और गाय का एक मिश्रित नस्ल है. इस दुर्लभ जीव को 2020 में मानस नेशनल पार्क में देखा गया था. जिसके बाद 2024 में पहली बार नामेरी नेशनल पार्क में देखा गया है. वहीं, वन मंत्री चंद्र मोहन पटवारी ने भी पार्क अधिकारियों के पोस्ट के जवाब में एक्स पर खबर साझा की. मंत्री ने कहा कि यह राज्य की जैव विविधता के लिए अच्छी खबर है.

हिमालयन सीरो एक दुर्लभ जानवर
हिमालयन सीरो का साइंटिफिक नाम Capricornis Sumatraensis Thar है. यह दुर्लभ जानवर ज्यादातर चीन, हिमालय और दक्षिण पूर्व एशिया में पाया जाता है. बकरी और मृग का यह मिश्रित नस्ल वाला हिमालयन सीरो मानस नेशनल पार्क के अलावा हिमाचल प्रदेश की स्पीति घाटी में भी देखा जा चुका है. बता दें कि, हिमालयन सीरो मिजोरम का राज्य पशु भी है.

इंडेजर्ड स्पीशीज की सूची में शामिल
हिमालयन सीरो इंडेजर्ड स्पीशीज की सूची में शामिल है. क्योंकि बढ़ते शिकार और इनके लिए रहने की जगह की कमी ने हिमालयन सीरोज को खतरे में डाल दिया है. इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर (IUCN) ने हिमालयन सीरो को एक संवेदनशील प्रजाति के रूप में सूचीबद्ध किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.