ETV Bharat / state

Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ की आज की बड़ी खबर

author img

By

Published : Dec 18, 2022, 7:12 AM IST

chhattisgarh news
बड़ी खबर

Chhattisgarh Morning News सीएम भूपेश बघेल ने सतनाम पंथ के प्रवर्तक बाबा गुरू घासीदास की जयंती पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी.बिलावल भुट्टो के पीएम के खिलाफ बयान पर सीएम भूपेश बघेल ने नाराजगी जाहिर की है. latest chhattisgarh news रायपुर में 10 महीने में लगभग 2000 लापता के केस दर्ज किए गए हैं. पंचायत शिक्षकों की विधवाओं ने छत्तीसगढ़ सरकार के गौरव दिवस का विरोध किया. फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला आज. पढ़िए छत्तीसगढ़ और देश की बड़ी खबरें. news today

सीएम भूपेश बघेल ने बिलावल भुट्टो के पीएम के खिलाफ बयान पर करारा प्रहार किया है cm baghel slams Bilawal Bhutto. सीएम ने कहा कि किसी को भी हमारे पीएम के बारे में ऐसा बयान देने का अधिकार नहीं है Bilawal Bhutto statement against PM Modi . हमारी अलग अलग विचारधाराएं हैं. लेकिन मोदी हमारे पीएम है. कोई अगर उनके खिलाफ इस तरह का बयान देता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. इस मामले में कारारा जवाब देने की जरूरत है CM Baghel condemned Bilawal Bhutto statement .

पीएम मोदी के खिलाफ बिलावल भुट्टो के बयान की सीएम बघेल ने की निंदा, करारा जवाब देने की मांग पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के चार साल पूरा होने पर मीडिया से कई मुद्दों पर खुलकर बात की. Baghel targets Modi government On ED IT action उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी जिन राज्यों में चुनावी लड़ाई नहीं लड़ सकती वहां केंद्रीय जांच एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है. ED IT action in Chhattisgarhसारी केंद्रीय एजेंसियों का उपयोग विपक्ष के खिलाफ किया जा रहा है. सीएम बघेल ने अपनी सरकार को किसानों, आदिवासियों और आम लोगों की सरकार बताया. सीएम बघेल ने कहा कि आरक्षण विधेयक का जल्द ही समाधान होगा. मुझे उम्मीद है राज्यपाल इस पर हस्ताक्षर करेंगी (Baghel hope new reservation bill implement in cg )

चुनावी लड़ाई के बजाय बीजेपी जांच एजेंसियों को बना रही हथियार : सीएम भूपेश बघेल पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लोगों के लापता होने के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. Missing cases increased in Chhattisgarh पुलिस नाबालिगों की गुमशुदगी के मामले में तो थोड़ी बहुत एक्टिव रहती है. लेकिन बालिगों के संदेहास्पद स्थितियों में गायब होने पर गंभीर नहीं होती. जिसका नतीजा हत्या के रूप में सामने आता है. Chhattisgarh police negligence रायपुर जिले में औसतन हर रोज 2 लोग लापता हो रहे हैं. chhattisgarh crime news इनके आंकड़ों पर गौर करें तो केवल रायपुर में ही पिछले 10 माह में 1949 लोग लापता हुए हैं. जिसमें 1934 लोग बालिग हैं. police negligence in missing cases

रायपुर में गुमशुदगी के मामले में गंभीर नहीं पुलिस, 10 महीने में 19 सौ से ज्यादा लोग लापता पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

देश में लगातार इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. Porn Addiction Increases Rape Crimes in cg खासतौर पर स्टूडेंट और युवा वर्ग इसमें शामिल हैं. कोरोना संक्रमण काल से भी बच्चे इंटरनेट और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स में ज्यादा समय बिताने लगें हैं. लेकिन इंटरनेट की आसान पहुंच के कारण नाबालिग पोर्न एडिक्शन का शिकार हो रहे हैं. Porn addiction fatal to society पोर्न एडिक्शन इस तरह घातक हो रहा है कि नाबालिग भी अब दुष्कर्म जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.

पोर्न एडिक्शन की गिरफ्त में आए बच्चे, अपराध को दे रहे अंजाम, बच्चों को इस लत से ऐसे बचाएं ! पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

छत्तीसगढ़ सरकार चार साल पूरे होने पर गौरव दिवस मना रही है. Late Panchayat Teacher Compassionate Association वहीं दूसरी तरफ रायपुर में दिवंगत पंचायत शिक्षक अनुकंपा संघ ने सरकार के गौरव दिवस को काला दिवस बताया है. protest of widows of panchayat teachers दिवंगत पंचायत शिक्षक अनुकंपा संघ ने काले कपड़े पहनकर सरकार का विरोध किया.इस दौरान महिलाओं ने सिर पर काली पट्टी बांधकर काले लिबाज में सड़क में धरना प्रदर्शन किया. raipur latest news

बघेल सरकार के गौरव दिवस का विरोध, पंचायत शिक्षकों की विधवाओं ने इसे बताया ब्लैक डे ! पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ में अपने 4 साल पूरे कर लिए हैं. BJP question to cm Baghel on Gaurav Diwas इन चार सालों की उपलब्धियों को कांग्रेस गौरव दिवस के तौर पर मना रही है. Dharamlal Kaushik targets Baghel government कांग्रेस ने इसके लिए पूरे छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर गांव गांव तक सरकार की उपलब्धियों को पहुंचाने का जिम्मा दिया. लेकिन इसके विपरित बीजेपी इन चार सालों को कांग्रेस की उपलब्धि नहीं बताती. बीजेपी की माने तो कांग्रेस के ये चार साल सफलता के नहीं विफलता के हैं.BJP attack on Gaurav Diwas. सीएम भूपेश के दावे खोखले हैं.वो जो भी दावे कह रहे हैं वो झूठे हैं. इन 4 सालों की नाकामी और उपलब्धियों की जानकारी के लिए ईटीवी भारत संवाददाता प्रवीण कुमार सिंह ने भाजपा विधायक एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक से बात की.BJP attack on Gaurav Diwas

छत्तीसगढ़ में माफिया राज से ऊब चुकी है जनता : धरमलाल कौशिक पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बेमेतरा जिले के सरकारी स्कूल में मध्यान्ह भोजन योजना में लापरवाही बरती जा रही है. bemetara latest news जहां एक तरफ सरकार प्रदूषण मुक्त माहौल बनाने का संकल्प ले रही है.वहीं दूसरी तरफ मध्यान्ह भोजन बनाने में एलपीजी के बजाए लकड़ियों का इस्तेमाल किया जा रहा है.bemetara school news

bemetara latest news : स्कूलों में एलपीजी सिलेंडर की किल्लत, लकड़ी पर बन रहा खाना पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Christmas festival 2022 साल के आखिरी में क्रिसमस आता है. ज्यादातर पश्चिमी देशों में क्रिसमस का त्यौहार सेलिब्रेट किया जाता है.लेकिन इन दिनों हमारे देश में भी क्रिसमस का त्यौहार कई क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया जाता है. Christmas gifts in market क्रिसमस के मौके पर बाजारों में रंगत लौट आती है. बात यदि रायपुर की करें तो इस बार बाजार में क्रिसमस से जुड़े सामान की डिमांड बढ़ जाती है. christmas festival chhattisgarh

Christmas festival 2022 क्रिसमस ने लौटाई बाजारों की रौनक, केक और डेकोरेशन आइटम की डिमांड पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

न्यू ईयर को लेकर रायपुर जिला प्रशासन Raipur District Administration ने गाइडलाइन जारी की है. भले ही कोरोना के लिए किसी तरह की गाइडलाइन ना हो लेकिन इस बार किसी भी तरह के उपद्रव से निपटने के लिए प्रशासन तैयार है. guideline for new year party in raipur इसके लिए पार्टी का आयोजन करने वाले होटल्स और रेस्टोरेंट्स को गाइडलाइन जारी किए गए हैं. ऐसे में नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई भी की जाएगी.

happy new year 2023 news न्यू ईयर पार्टी को लेकर रायपुर प्रशासन सख्त, इन नियमों का करना होगा पालन पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) का फाइनल मुकाबला फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच रविवार को खेला जाएगा. फाइनल मुकाबले में जिन खिलाड़ियों पर नजर टिकी रहेगी, उनकी जानकारी इस प्रकार है.

FIFA World Cup 2022 : विश्व कप फाइनल में इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.