ETV Bharat / state

हार पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस में घमासान, अब पूर्व विधायक विनय जायसवाल ने प्रभारी सचिव चंदन यादव पर लगाए गंभीर आरोप

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 9, 2023, 8:38 PM IST

Updated : Dec 9, 2023, 10:40 PM IST

Vinay Jaiswal serious allegation after Brihaspati Singh
हार पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस में घमासान

Vinay Jaiswal serious allegation after Brihaspati Singh बृहस्पति सिंह के बाद अब पूर्व कांग्रेस विधायक विनय जायसवाल ने भी कांग्रेस में टिकट वितरण को लेकर सवाल खड़ा किया है. जायसवाल ने कहा कि उनसे चंदन यादव ने सात लाख रुपए टिकट के नाम पर लिए. Secretary in-charge Chandan Yadav accused of taking Rs 7 lakh

हार पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस में घमासान

रायपुर: कांग्रेस के पूर्व विधायक विनय जायसवाल ने कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिव चंदन यादव पर 7 लाख रुपए लेने का आरोप लगाया है. विनय जायसवाल का कहना है कि टिकट देने के नाम पर उनसे ये रुपए वसूले गए. जायसवाल कहते हैं कि अगर पार्टी फंड के लिए पैसे लिए गए तो ठीक हैं लेकिन अगर अपने लिए लिया गया तो इससे बुरा और कुछ नहीं हो सकता. विनय जायसवाल ने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि पार्टी ने मेरा टिकट काट दिया मुझे दुख नहीं हुआ. जिस आदमी को कांग्रेस ने टिकट दिया वो भी हार गया. मेरा सवाल है कि जो हार गया उसको टिकट देने का क्या पैमाना था, मुझे ये जानने का अधिकार है. जायसवाल ने अपनी शिकायत भी पार्टी आलाकमान को लिखकर भेज दी है.

चंदन यादव पर एक्शन की मांग: जायसवाल की शिकायत है कि अगर चंदन यादव ने मुझसे पैसे लिए तो जाहिर है उसने कई और लोगों से भी पैसे लिए होंगे. पार्टी की जिम्मेदारी बनती है कि वो ऐसे लोगों की तलाश करे और कार्रवाई करे. पैसों की डिमांड करने वाले नेताओं पर अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो आगे और नुकसान पार्टी को उठाना पड़ेगा. विनय जायसवाल की मानें तो उन्होने पार्टी आलाकमान को सारी बातों की जानकारी दे दी है. सरगुजा में हार का कारण भी जायसवाल ने गिनाया है.

हार पर जारी है हाहाकार: कांग्रेस में हार को लेकर आरोप प्रत्यारोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. बृहस्पति सिंह से लेकर विनय जायसवाल तक टिकट वितरण और कांग्रेस प्रभारियों की कार्यशैली को लेकर सवाल उठाने लगे हैं. माना जा रहा है कि ये सिलसिला फिलहाल तो थमने वाला नहीं है.

धीरज साहू को बीजेपी ने बताया कांग्रेस का एटीएम, कांग्रेस को दिया गांधी करप्शन सेंटर का नाम
बीजेपी में शामिल हो सकते हैं कांग्रेस नेता, सत्ता बदलते ही बदल रहा मन
पार्षद से बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद तक कैसे पहुंची लता उसेंडी
Last Updated :Dec 9, 2023, 10:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.