ETV Bharat / state

दुर्ग में ब्लैक फंगस के 9 मरीज मिले, दवाइयों की कमी

author img

By

Published : May 20, 2021, 6:58 AM IST

Updated : May 20, 2021, 4:30 PM IST

chhattisgarh-corona-and-lockdown-updates-on-20may
छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट

16:28 May 20

कोरबा में कोरोना सर्वे में लगे दिव्यांग शिक्षक की मौत

कोरबा में 60 फीसदी दिव्यांग शिक्षक की कोरोना सर्वे में ड्यूटी लगी थी. शिक्षक संघ ने आरोप लगाया है कि बीएमओ समेत अफसरों ने शिक्षक की जान बूझकर ड्यूटी लगाई थी. दिव्यांग ने शारीरिक अक्षमता को लेकर ड्यूटी कैंसल करने के लिए आवेदन दिया था. 

12:21 May 20

जिला कलेक्टरों के साथ वर्चुअल बैठक में सीएम भूपेश बघेल भी शामिल हुए

chhattisgarh-corona-and-lockdown-updates-on-20may
जिला कलेक्टरों के साथ वर्चुअल बैठक में सीएम भूपेश बघेल भी शामिल हुए

रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छत्तीसगढ़ के 5 जिलों के कलेक्टर के साथ हो रही वर्चअल बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल हुए. बैठक में मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला और मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी भी उपस्थित रहे. जांजगीर-चांपा के कलेक्टर यशवंत कुमार ने प्रधानमंत्री को जिले में कोरोना संक्रमण की मौजूदा स्थिति और बचाव तथा कोविड प्रबंधन पर जानकारी दी.

12:14 May 20

कोरोना संक्रमण काल में रेलवे बोर्ड ने जारी किया दिशा निर्देश

बिलासपुर: कोरोना संक्रमण काल में कंटेनमेंट जोन घोषित होने की वजह से रेलवे बोर्ड के दिशा निर्देश अनुसार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा हावड़ा रूट के छह स्टेशनों पर 8 ट्रेनों का ठहराव 20 मई से अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है. इसमें झाराडीह, राबर्टशन, भूपदेवपुर, किरोड़ीमल नगर, जामगा एवं कोतरलिया स्टेशन शामिल है. जहां कंटेनमेंट अवधि तक विभिन्न मेमू स्पेशल गाड़ियां फिलहाल नहीं रुकेगी.

11:39 May 20

छत्तीसगढ़ के कलेक्टर्स से प्रधानमंत्री मोदी का 121 शुरू

पीएम मोदी से रायगढ़ कलेक्टर की वर्चुअल बैठक

रायगढ़: पीएम मोदी कलेक्टर्स से बात कर रहे हैं. रायगढ़ कलेक्टर भीम सिंह सहित अपर कलेक्टर राजेंद्र कुमार कटारा, जिला पंचायत CMO रवि मित्तल, CMHO एस एन केसरी कॉन्फ्रेंस हॉल में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के थ्रू बात कर रहे हैं. 

11:07 May 20

रायपुर में ICU के 509 बेड खाली

रायपुर: छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों में बेड की व्यवस्था को जानने के लिए http://www.cgcovidjansahayta.com साइट की व्यवस्था की है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हर रोज खाली होने वाले बेड की संख्या के बारे में जानकारी दी जा रही है. ताकि लोगों को मरीजों के लिए बेड के लिए भटकना ना पडे़.

साइट के अनुसार बेड का डाटा-

टोटल नंबर ऑफ कोविड बेड32474  
नंबर ऑफ बेड विथ O2 सपोर्ट 11395 
खाली बेड विदाउट O2 सपोर्ट6741 
नंबर ऑफ बेड विदाउट O2 सपोर्ट16420 
खाली बेड विदाउट O2 सपोर्ट12081 
टोटल एचडीयू बेड 1626 
खाली एचडीयू बेड  691 
टोटल आईसीयू बेड2980 
खाली आईसीयू बेड916 
टोटल नंबर ऑफ वेंटिलेटर 1081 
खाली वेंटिलेटर264 
टोटल बेड अवेलेबल20482

रायपुर में कितने बेड खाली

बेड    टोटल     फुल     खाली  
नॉर्मल बेड  2034       358   17776 
ऑक्सीजन बेड3323 864        2459  
एचडीयू बेड 563    145   418
आईसीयू बेड  858      349    509
वेंटिलेटर बेड 491   352139 

10:59 May 20

देश में 24 घंटे में 2.76 लाख नए केस, 3,874 मौत

भारत में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप धीरे-धीरे कम हो रहा है. जानकारों का कहना है कि अधिकांश राज्यों में लॉकडाउन/ कर्फ्यू के कारण कोरोना के मामलों में कमी है. चिंता की बात यह है कि एक तरफ जहां नए केस कम हो रहें तो वहीं संक्रमण से होने वाली मौतें दिन प्रतिदिन बढ़ रही हैं. पिछले 24 घंटे में देशभर में कोविड-19 के 2.76 लाख नए मामले सामने आए हैं, 3,874 लोगों की मौत हुई है. 

10:13 May 20

दुर्ग में ब्लैक फंगस के 9 मरीज, इलाज के लिए नहीं है दवाई

दुर्ग में ब्लैक फंगस के 9 संदिग्ध मरीज मिले हैं. जिनमें 6 मरीजों का उपचार सेक्टर 9 अस्पताल में चल रहा है. 2 मरीजों का बीएम साह में इलाज हो रहा है. एक अन्य मरीज निजी अस्पताल में भर्ती है. इसके अलावा अन्य संदिग्ध मरीजों को रेफर किया गया है. क्योंकि जिले में उपचार के लिए पर्याप्त मात्रा में दवाई नहीं है.

06:07 May 20

6 जिलों के कलेक्टर से कोविड पर 121 करेंगे PM मोदी

chhattisgarh-corona-and-lockdown-updates-on-20may
छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट

रायपुर: छत्तीसगढ़ में अब कोरोना कंट्रोल में आने लगा है. हालांकि छोटे जिलों में अब स्थिति गंभीर हो रही है. बुधवार को रायगढ़ जिले में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले मिले. 441 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई. मौतों का आंकड़ा भी प्रदेश में सबसे ज्यादा रायगढ़ में ही रहा. एक ही दिन में 17 लोगों की मौत हुई. सूरजपुर में 436 कोरोना संक्रमित मिले. यहां 5 लोगों की मौत हुई. 

रायपुर, दुर्ग में बेकाबू कोरोना अब काबू में आने लगा है. बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर चांपा, कोरिया, रायगढ़, सूरजपुर, मुंगेली, गौरेला पेंड्रा मरवाही में हर रोज ज्यादा केस आ रहे हैं. 

रायगढ़ में पिछले 5 दिनों के कोरोना संक्रमण के मामले और मौतों पर नजर

तारीख कोरोना संक्रमण मौतें 
19 मई44117
18 मई4177
17 मई49912
16 मई34116
15 मई61714

कोरोना के हालातों पर छत्तीसगढ़ के 6 जिलों के कलेक्टर से पीएम मोदी करेंगे चर्चा

6 जिलों के कलेक्टर से कोविड पर 121

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के 6 जिलों के कलेक्टर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा करेंगे. इस दौरान जिले में कोविड की मौजूदा स्थिति और कोरोना से निपटने की तैयारियों की लेकर चर्चा होगी. प्रधानमंत्री मोदी रायगढ़, बिलासपुर, जांजगीर चांपा, कोरबा, सूरजपुर और बलौदाबाजार कलेक्टर से चर्चा करेंगे.

छत्तीसगढ़ में बुधवार को मिले 5680 नए कोरोना मरीज, 146 की मौत

बुधवार को प्रदेश में कोरोना के आंकड़े

छत्तीसगढ़ में बुधवार को 5,680 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई हैं. 146 लोगों की मौत कोरोना से हुई. 9,448 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर हुए हैं. 

छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी दर घटी

छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी दर लगातार घटते जा रही है. बुधवार को प्रदेश में 69,402 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें 5,680 लोग संक्रमित मिले हैं. वहीं आज प्रदेश में 9,448 मरीज ठीक होकर अपने घर लौटे हैं. प्रदेश में पॉजिविटी दर 8 प्रतिशत है. 

प्रदेश में टीकाकरण अपडेट

छत्तीसगढ़ में 45 साल से ज्यादा आयु वर्ग के 75 प्रतिशत लोगों को अब तक कोरोना टीके का पहला डोज लग चुका है. राज्य में 45 साल से अधिक आयु वर्ग के 58 लाख 66 हजार 599 लोग है जिनमें से 43 लाख 83 हजार 512 लोगों को टीके का पहला डोज लगाया जा चुका है. 

वैक्सीनेशन सेंटर में भी ठीक हो रही व्यवस्था

सीजी टीका एप में सुधार करने के बाद वैक्सीनेशन सेंटर में होने वाली व्यवस्थाओं में सुधार देखने को मिल रहा है. बुधवार को ईटीवी भारत की टीम ने रायपुर के बीटीआई मैदान शंकर नगर स्थित टीकाकरण केंद्र का जायजा लिया. अब वैक्सीनेशन के लिए केवल रजिस्टर्ड लोग ही पहुंच रहे हैं. ऐसे में लोगों को आसानी से टीका लग पा रहा है.

छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन अपडेट

कबीरधाम जिले में लॉकडाउन का गुरूवार को 30वां दिन. कोंडागांव और कांकेर में 31 वां दिन. दंतेवाड़ा में 32वां दिन. बीजापुर और बस्तर में 33वां दिन. बिलासपुर, महासमुंद, रायगढ़, गौरेला पेंड्रा मरवाही, मुंगेली और बलरामपुर में लॉकडाउन का 36वां दिन. सरगुजा, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा और सूरजपुर, कोरबा और धमतरी, कोरिया, जशपुर और बलौदाबाजार में लॉकडाउन का 38वां दिन. रायपुर, राजनांदगांव, बालोद और बेमेतरा में लॉकडाउन का 42वां दिन. दुर्ग में लॉकडाउन का 44वां दिन.

Last Updated :May 20, 2021, 4:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.