ETV Bharat / state

एक नजर छत्तीसगढ़ की उन खबरों पर जो दिन भर बनी रहीं सुर्खियां

author img

By

Published : Aug 8, 2021, 11:31 PM IST

छत्तीसगढ़ में चिटफंड कंपनियों में लाखों निवेशकों के अरबो रुपये फंसे हुए हैं. भूपेश सरकार ने 2018 के विधानसभा चुनाव से पहले वादा किया था कि उनकी सरकार जब सत्ता में आएगी तो चिटफंड में डूबे पैसे वह वापस दिलाएंगे. सीएम भूपेश बघेल ने राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदलने पर मोदी सरकार पर हमला किया है. पाटजात्रा से विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरे की शुरुआत हो गई है. एक नजर छत्तीसगढ़ की दिनभर की उन बड़ी खबरों पर जो बनी रहीं सुर्खियां

big news of the day
दिनभर की बड़ी खबरें

राजीव गांधी खेल रत्न का नाम बदलना केंद्र की ओछी मानसिकता: सीएम बघेल

खेलों में उम्दा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार दिया जाता है. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पुरस्कार का नाम अब हॉकी के जादूगर 'मेजर ध्यानचंद' के नाम पर रखने का फैसला किया है. जिस पर विपक्ष की ओर से बयानबाजी भी शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खेल रत्न पुरस्कार के नाम में परिवर्तन को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है. Click Here

CM हाउस में धूमधाम से मनाया गया हरेली तिहार, भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को दी बधाई

छत्तीसगढ़ का पारंपरिक और पहला हरेली तिहार मुख्यमंत्री निवास पर धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत कृषि उपकरण और बैलों की पूजा से की गई. इस अवसर पर कृषि मंत्री, वन मंत्री, नगरीय प्रशासन मंत्री समेत तमाम लोग उपस्थित रहे. Click Here

चिटफंड कंपनी में डूबी रकम वापसी की आस लगाए निवेशक भर रहे हैं फॉर्म, लेकिन इसमें भी हैं कई खामियां

छत्तीसगढ़ में चिटफंड कंपनियों में लाखों निवेशकों के अरबो रुपये फंसे हुए हैं. भूपेश सरकार ने 2018 के विधानसभा चुनाव से पहले वादा किया था कि उनकी सरकार जब सत्ता में आएगी तो चिटफंड में डूबे पैसे वह वापस दिलाएंगे. अब बघेल सरकार इसके लिए फॉर्म भरवा रही है. ऐसे में यह जानते हैं कि इस फॉर्म के जरिए क्या सरकार चिटफंड से पैसा वापस करा पाएगा. अगर ऐसा होता है तो कब तक यह पैसा वापस मिलेगा. समझते हैं इस रिपोर्ट के जरिए. click here

पाटजात्रा रस्म के साथ विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा पर्व की हुई शुरुआत

विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा पर्व की शुरुआत रविवार को हरेली अमावस्या के दिन पाटजात्रा रस्म पूजा विधान के साथ शुरू हुई. विधि-विधान से मां दंतेश्वरी मंदिर के सामने टूरलूखोटला लकड़ी की पूजा अर्चना करने के बाद बकरा और मुंगरी मछली की बलि देकर मां को प्रसाद स्वरूप चढ़ाया गया. Click Here

गांजा तस्करी पर पुलिस का बड़ा एक्शन, 61 लाख रुपए का माल जब्त

पुलिस ने एक अंतरराज्जीय तस्कर को अवैध रूप से गांजा की तस्करी करते गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी तस्कर पिकअप वाहन के जरिये सफेद रंग की बोरियों में छिपाकर बड़ी मात्रा में गांजा की सप्लाई कर रहा था. जिसे मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने धर दबोचा है. फिलहाल पुलिस आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई में जुट गई है. Click Here

हीरा तस्करों के खिलाफ 'पुलिस केवल करती है कागजी कार्रवाई': धरमलाल कौशिक

गरियाबंद जिले में लगातार हीरा तस्करी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. गरियाबंद में तस्कर बेखोफ नजर आ रहे हैं. पुलिस के नाक के नीचे से हर साल तस्कर भारी मात्रा में हीरा तस्करी कर रहे हैं. गरियाबंद में लगातार बढ़ रहे हीरा तस्करी के मामले में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने अपनी चिंता जताई है. Click Here

छत्तीसगढ़ का ऐसा 'गरिमागृह' जो ट्रांसजेंडर्स को सीखा रहा रोजगार के गुर, बना रहा आत्मनिर्भर

रायपुर में एक 'गरिमा गरीब' शेल्टर होम खोला गया है. जहां किन्नरों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई तरह के स्किल्स सिखाए जा रहे हैं. जिसमें सिलाई, कढ़ाई, बुनाई, ब्यूटीशियन और मेहंदी के काम शामिल हैं. साथ ही इन्हें सरकारी नौकरियों के लिए तैयार किया जा रहा है. click here

दंतेवाड़ा में एक लाख का इनामी नक्सली मंडावी मासा गिरफ्तार, CRPF की कार्रवाई

सीआरपीएफ के जवानों ने घेराबंदी कर एक लाख के इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया है. दंतेवाड़ा जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत यह कामयाबी मिली है Click Here

बिलासपुर में मुफ्त की मुर्गी न मिलने पर दो बदमाशों ने युवक को उतारा मौत के घाट

बिलासपुर में मुर्गी की वजह से मर्डर का केस सामने आया है. यहां मुर्गी न देने पर दो बदमाशों ने युवक की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि आरोपी ने लाठियों से पीट-पीटकर युवक को मौत के घाट उतार दिया. click here

सावन का तीसरा सोमवार: जानिए किस मुहूर्त में करें भगवान शिव की पूजा

सावन के महीने की शुरुआत 25 जुलाई को हुई थी. अब तक सावन के दो सोमवार बीत गए हैं. 9 अगस्त को सावन का तीसरा सोमवार है. इस दिन अश्लेषा नक्षत्र का शुभ योग बन रहा है. जो भी जातक इस दिन शुभ नक्षत्र में भगवान महादेव की पूजा अर्चना करेगा उसे पुण्य फल की प्राप्ति होगी. Click Here

विश्व आदिवासी दिवस 2021: छत्तीसगढ़ से लेकर पूरी दुनिया में आदिवासी समाज ने बनाई खास पहचान

आदिवासियों की रक्षा को लेकर हर साल 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाता है. इस दिन को पूरी दुनिया में लोग त्योहार के रूप में मनाते हैं. कोरोना काल में इसे लेकर कोई विशेष आयोजन नहीं हो रहा है लेकिन इस बार विश्व आदिवासी दिवस 2021 की थीम है “किसी को पीछे नहीं छोड़ना: स्वदेशी लोग और एक नए सामाजिक अनुबंध का आह्वान” है. Click Here

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.