ETV Bharat / state

गांजा तस्करी पर पुलिस का बड़ा एक्शन, 61 लाख रुपए का माल जब्त

author img

By

Published : Aug 8, 2021, 10:35 PM IST

धमतरी पुलिस ने गांजा की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 क्विंटल से ज्यादा गांजा बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया गांजा 61 लाख रुपये का है.

Dhamtari police has seized Hemp worth Rs 61 lakh
61 लाख रुपए का माल जब्त

धमतरी: पुलिस ने एक अंतरराज्जीय तस्कर को अवैध रूप से गांजा की तस्करी करते गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी तस्कर पिकअप वाहन के जरिये सफेद रंग की बोरियों में छिपाकर बड़ी मात्रा में गांजा की सप्लाई कर रहा था. जिसे मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने धर दबोचा है. फिलहाल पुलिस आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट कार्रवाई में जुट गई है.

दरअसल एसपी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने नशीले पदार्थों की खरीदी बिक्री और तस्करी पर अंकुश लगाने के निर्देश सभी थानों को दिए हैं. जिस पर पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. जिसका परिणाम यह सामने आया कि अब पुलिस ने तस्करी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

पौधों की आड़ में करोड़ों के गांजे की तस्करी, दो गिरफ्तार

रविवार को बोरई पुलिस को सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग की पिकअप वाहन से दो व्यक्ति अवैध रूप से गांजा की तस्करी कर रहे हैं. सूचना मिलते ही तत्काल टीम घठुला बस स्टैंड और बोराई मार्ग पर घेराबंदी की. वहीं चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक सफेद रंग की पिकअप वाहन आने पर रोका.

पुलिस को देखकर पिकअप में सवार दो व्यक्तियों में से एक व्यक्ति पिकअप से उतरकर जंगल की ओर भाग गया. संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर पिकअप वाहन की तलाशी ली गई. तलाशी लेने पर पिकअप वाहन में अन्य बोरियों के साथ सफेद रंग की 13 बोरियों में बड़े पैमाने पर गांजा मिला.

पूछताछ में खुलासा हुआ कि उड़ीसा से मादक पदार्थ गांजा ख़रीद कर अवैध रूप से परिवहन करते हुए बिक्री करने के लिए मध्यप्रदेश ले जा रहे थे. लेकिन धमतरी पुलिस के सक्रियता से तस्करों के मंसूबों पर पानी फिर गया. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 13 बोरियों में भरे कुल 305 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा जब्त किया है. जिसकी कीमत करीबन 61 लाख रुपए है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है. वहीं फरार होने वाले आरोपी की सरगर्मी से पतासाजी की जा रही है.

धमतरी में यह पहला मामला है. जब पुलिस ने 3 क्विंटल से अधिक गांजा की तस्करी पर कार्रवाई की है. धमतरी इलाके मे नशे के कारोबार का यह कोई नया मामला नही है. उड़ीसा और गरियाबन्द का सरहदी इलाका होने की वजह से गांजे की तस्करी इस रास्ते से होना आम बात है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.