ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा में एक लाख का इनामी नक्सली मंडावी मासा गिरफ्तार, CRPF की कार्रवाई

author img

By

Published : Aug 8, 2021, 6:31 PM IST

Updated : Aug 8, 2021, 8:01 PM IST

दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों के जवानों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सीआरपीएफ की टीम ने घेरेबंदी कर यहां एक लाख के इनामी नक्सली मंडावी मासा को गिरफ्तार किया है.

Naxalites with a reward of one lakh arrested
एक लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार

दंतेवाड़ा: सीआरपीएफ के जवानों ने घेराबंदी कर एक लाख के इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया है. दंतेवाड़ा जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत यह कामयाबी मिली है. मुखबिर की सूचना पर अरनपुर थाना क्षेत्र के मासापारा के जंगलों में सीआरपीएफ की टीम ने दबिश दी थी. जिसके बाद वहां से पुलिस ने खूंखार नक्सली मंडावी मासा को गिरफ्तार किया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि इस इलाके में 6 वर्दीधारी नक्सली घूम रहे हैं. इस सूचना पर कार्रवाई के दौरान पुलिस को यह सफलता मिली है.

दंतेवाड़ा में एक लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार, भेजा गया जेल

जानकारी के मुताबिक सीआरपीएफ टीम को कोण्डापारा से अरनपुर, भीमापारा में एरिया डोमिनेशन के लिए भेजा गया था. सीआरपीएफ जवानों को देखकर एक संदिग्ध व्यक्ति जंगलों की ओर भागने लगा. जिसे सीआरपीएफ 231 बटालियन के जवानों ने घेराबंदी कर पकड़ा. जब संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसका नाम मंडावी मासा है और वह जनमलेशिया कमांडर है.

एक लाख का इनामी नक्सली मंडावी मासा गिरफ्तार

नक्सली मंडावी मासा के पास से नक्सली बैनर,पोस्टर, डेटोनेटर 15 मीटर तार, और जिलेटिन की छड़ें बरामद की गई है. पुलिस ने मंडावी मासा पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने मासा को कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.

1 जून को 5 नक्सलियों की हुई थी गिरफ्तारी

जून महीने में सुरक्षाबलों की टीम ने नारायणपुर के अबूझमाड़ में सर्चिंग ऑपरेशन चलाया था. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी थी. पुलिस ने पांच लाख के एक इनामी नक्सली के साथ कुल 5 नक्सलियों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्त में आए नक्सलियों से बड़े पैमाने पर पुलिस को हथियार और नक्सल सामान मिले थे.

Last Updated : Aug 8, 2021, 8:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.