ETV Bharat / state

BIG BREAKING: नक्सलियों के मंसूबों हुए नाकाम, बम स्क्वायड टीम ने बम किया डिफ्यूज

author img

By

Published : Sep 22, 2021, 8:08 AM IST

Updated : Sep 22, 2021, 7:56 PM IST

big news of chhattisgarh big news of country top events morning top news latest news national news morning headlines
बड़ी खबर

19:53 September 22

नक्सलियों के मंसूबों हुए नाकाम, बम स्क्वायड टीम ने बम किया डिफ्यूज

नक्सलियों के मंसूबों को नाकाम करते हुए बम स्क्वायड की टीम ने बम को डिफ्यूज किया है. नक्सलियों ने बिलास्ट के लिए 3 किलो का बम

लगाया था. घटना तौरंगा के पास की है. सीआरपीएफ और पुलिस मिलकर संयुक्ति कार्रवाई करते हुए बम को डिफ्यूज किया. 

19:50 September 22

शराबी पति ने नशे में पत्नी को उतारा मौत के घाट, खुद भी फांसी पर झूला

शराबी पति ने नशे में टंगिया से वार कर पत्नी को मौत के घाट उतारा दिया. फिर उसके बाद खुद भी फांसी पर झूल गया. घटना कच्चे चौकी क्षेत्र के ग्राम तामोड़ा खासपारा की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.  

19:19 September 22

10 सब इंस्पेक्टर बने इंस्पेक्टर

छत्तीसगढ़ पुलिस के 10 सब इंस्पेक्टर को पदोन्नत कर इंस्पेक्टर बनाया गया है. 10 सब इंस्पेक्टर को नवीन पदस्थापना मिली है. डीजीपी डीएम अवस्थी ने पदोन्नत कर आदेश किया जारी है. 

17:57 September 22

स्कूल का जर्जर छज्जा गिरने से 6 मासूम बच्चियां घायल

बेमेतरा के नवागढ ब्लॉक के रनबोड स्कूल में जर्जर छज्जा गिरने से 6 मासूम बच्चियां घायल हुई है. सभी बच्चियां पहली कक्षा की है. इस दौरान दो बच्चियां के सिर पर चोटें आई है. जिसके बाद गंभीर हालत में दोनों को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है. जबकि चार बच्चियों का नवागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है. 

17:25 September 22

एक लाख के इनामी नक्सली सहित तीन नक्सलियों का सरेंडर

हत्या, आगजनी, लूटमार विभिन्न अपराधों में शामिल एक लाख के इनामी नक्सली सहित कुल तीन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. तीनों नक्सलियों ने किरंदुल थाना पुलिस के समक्ष सरेंडर किया है.  

17:08 September 22

गरियाबंद: एसपी ठग गिरोह के 3 आरोपी गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी

मध्यप्रदेश के ठग गिरोह के 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया हैं. जिसमें एक मध्यप्रदेश और दो छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं. ठगों पर आरोप है कि इन्होंने 6 लाख 52 हजार की ठगी की वारदात को अंजाम दिया था. बदमाशों ने मैनपुर के रिटायर्ड कर्मचारी से ठगी की वारदात की थी. इन्होंने लकी नंबर लॉटरी जीतने के नाम पर ठगी की घटना को अंजाम देकर पीड़ित से 6 लाख से ज्यादा की ठगी की थी. पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है.   

17:03 September 22

कोरबा में एक मां ने ढाई साल के बेटे को पटक कर मार डाला

कोरबा में ढाई साल का बेटा दूध पीने की जिद्द कर रहा था. मां ने बेटे को फर्श पर पटका. बच्चे की मौके पर हुई मौत. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी मां के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि महिला मानसिक रूप से बीमार है.  

16:08 September 22

फ्री फायर गेम: 14 साल के बच्चे की दीवार से नीचे गिरने पर मौत

फ्री फायर मोबाइल गेम खेलते हुए 14 साल के बच्चे की दीवार से नीचे गिरने पर मौत हो गई है. नीचे गिरे बच्चे के पेट में सरिया घुस गया. जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. 

15:14 September 22

पंडो जनजाति में महिला की मौत

पंडो जनजाति में मौत के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. एक महीने पहले ससुर मौत हो गई थी. वहीं आज बहू की भी मौत हो गई. खून की कमी और तेज बुखार की वजह से बीमार पंडो महिला ने दम तोड़ दिया. महिला को इलाज के लिये 18 सितंबर को अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था.  

15:09 September 22

गड्ड़ों और कीचड़ में रैम्प वॉक कर किया अनोखा प्रदर्शन

दुर्ग में नेशनल हाईवे में जगह जगह सड़कों में गड्ढे से बदहाल जनप्रतिनिधियों ने गड्ड़ों और कीचड़ में रैम्प वॉक अनोखा प्रदर्शन किया. नेता इसलिए विरोध कर रहे हैं क्योंकि कुम्हारी से सुपेला तक फ्लाई ओवर के निर्माण कार्यो के चलते दुर्घटना हो रही है. जिसके कारण पॉवर हाउस में प्रदर्शन किया जा रहा है. 

15:04 September 22

प्रधान आरक्षक को पदोन्नति परीक्षा में भाग लेने की अनुमति मिली

मुंगेली में पदस्थ प्रधान आरक्षक को बिलासपुर रेंज में आयोजित सहायक उप निरीक्षक पदोन्नति परीक्षा में भाग लेने की अनुमति मिल गई है. हाईकोर्ट ने राज्य शासन और पुलिस विभाग को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था. हाईकोर्ट ने ‘असंचयी’ रूप से एक वेतनवृद्धि रोकने की सजा को बड़ी सजा मानने से किया इनकार है.  

15:00 September 22

अम्बिकापुर नगर निगम में MIC की बैठक सम्पन्न

अम्बिकापुर नगर निगम में एमआईसी की बैठक सम्पन्न हुई है. बैठक में स्वच्छता को लेकर कड़े निर्णय लिये गए हैं. अब खुले में कचरा फेंकने पर जुर्माना लगेगा. एरिया के सुपरवाइजर को भी नोटिस दिया जाएगा. जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर वेतन कटौती की जाएगी. वहीं सफाई कर्मियों को लापरवाही पर सीधे बर्खास्त किया जाएगा.  

14:23 September 22

सोनादाई पहाड़ी के माइंस से उत्खनन रोकने की मांग पर 360 गांव के पुजारी पहुंचे कांकेर कलेक्ट्रेट

लोहत्तर के सोनादाई पहाड़ स्थित लौह माइंस से उत्खनन रोकने की मांग को लेकर जिले के लोहत्तर से 360 गांव के मांझी, मुखिया, गायता और पुजारी बुधवार को कांकेर कलेक्ट्रेट पहुंचे. सबने इसे 360 गांव के आस्था का प्रतीक और सोनादाई पहाड़ी में देवी-देवताओं का वास होना बताया. सबने खनन लीज टेंडर निरस्त करने की मांग रखी.

13:22 September 22

सिंहदेव के करीबी कांग्रेस नेता पंकज सिंह के खिलाफ बिलासपुर कोतवाली थाने में एफआईआर

कांग्रेस नेता पंकज सिंह के खिलाफ बिलासपुर कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है. उन पर सिम्स के टेक्नीशियन से मारपीट का आरोप है. उनकी गिरफ्तारी की खबर मिलते ही कांग्रेस समर्थक थाना पहुंच गए और हंगामा करने लगे. कांग्रेस नेता पंकज सिंह स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के करीबी बताए जाते हैं. 

13:07 September 22

दर्री बैराज पुल पर भारी वाहनों के परिचालन पर रोक की मांग पर कांग्रेस का प्रदर्शन

कोरबा में दर्री बैराज पुल पर 30 टन से अधिक क्षमता के भारी वाहनों पर प्रतिबंध लगाने की मांग पर यूथ कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. इस दौरान 2 घंटे तक मुख्य मार्ग अवरुद्ध रहा. सीएसपी सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे तब जाकर प्रदर्शन खत्म किया गया. पुलिस प्रशासन का दावा है कि अब यहां से 30 टन से अधिक भारी वाहनों का आवागमन रोक दिया जाएगा.

12:54 September 22

टूल किट विवाद पर ट्वीट मामले में रमन सिंह और संबित पात्रा को राहत

टूल किट विवाद पर ट्वीट मामले में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और संबित पात्रा को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल गई है. इस मामले में हाईकोर्ट ने एफआईआर पर रोक लगाई थी. हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सरकार सुप्रीम कोर्ट गई थी. 

12:19 September 22

सरगुजा में रिश्वत मांगने की आरोपी महिला पटवारी निलंबित

सरगुजा में रिश्वत मांगने की आरोपी रही महिला पटवारी को कलेक्टर ने निलंबित कर दिया है. कलेक्टर को सोशल मीडिया के माध्यम से महिला पटवारी द्वारा रिश्वत मांगे जाने की जानकारी मिली थी. फौती नामांतरण के लिए पटवारी ने मोटी रकम मांगी थी.

11:50 September 22

कांकेर में बैनर-पोस्टर चिपका 27 सितंबर तक नक्सलियों ने की पार्टी की 17वीं वर्षगांठ मनाने की अपील

कांकेर के पखांजुर-कापसी मुख्य मार्ग स्थित पखांजुर थानांतर्गत ग्राम हरनगढ़ में नक्सलियों ने बैनर-पोस्टर लगाकर 22 से 27 सितंबर तक पार्टी की 17वीं वर्षगांठ जोर-शोर से मनाने की अपील की. साथ ही पोस्टर में जनवादी पृथक राज्य निर्माण के लिए संघर्ष करने की बात भी कही गई है. नक्सलियों ने ड्रोन सर्वे को सफेद झूठ बताते हुए ड्रोन से बमबारी करने की बात का खंडन किया है. 

11:05 September 22

पीसीसी चीफ मोहन मरकाम का पेण्ड्रा दौरा आज

पीसीसी चीफ मोहन मरकाम गौरेला पेंड्रा मरवाही का दौरा करेंगे. वे यहां कुदरी गांव में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बूथ कमेटी गठन प्रक्रिया में शामिल होंगे.

06:11 September 22

big breaking breaking news

गरियाबंद के पास एनएच 130-सी स्थित जुगाड़ पर नक्सलियों ने बैनर लगाए हैं. हाइवे पर दोनों ओर से मंगलवार देर रात से ही जाम लगा था. इसी दौरान नक्सलियों ने बैनर लगाए हैं. बैनर में स्थापना दिवस की बात कही गई है. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बैनर हटवा दिये. जबकि नक्सलियों ने बीच सड़क पर एक बॉक्स रखकर बम होने का भ्रम भी फैलाया था. जांच में वह बॉक्स खाली निकला है. बहरहाल, आवागमन प्रारंभ हो चुका है.

Last Updated :Sep 22, 2021, 7:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.