ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में तीन दिसंबर को मतगणना के लिए ट्रेनिंग, पहले डाक मतपेटियों की होगी मतगणना

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 28, 2023, 5:34 PM IST

Training Given For Counting Of Votes छत्तीसगढ़ में दो चरणों के मतदान के बाद तीन दिसंबर को मतगणना होगी.जिसके लिए अफसरों और कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी गई.CG Election Result 2023

Training given for counting of votes on December 3
तीन दिसंबर को मतगणना के लिए दी गई ट्रेनिंग

कोरिया: बैकुंठपुर के रामानुज विद्यालय में बने स्ट्रांग रूम परिसर में मतगणना का काम तीन दिसंबर को होगा. इसके लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार माइक्रो आब्जर्वर भी मतगणना कार्य की निगरानी के लिए उपस्थित रहेंगे. जिला पंचायत के मंथन कक्ष में माइक्रो आब्जर्वर के लिए प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया.

पहले दौर में डाक मतपेटियों की गणना : इस अवसर पर प्रशिक्षण प्रभारी जिला पंचायत कोरिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने कहा कि सुबह 8 बजे से मतगणना स्थल पर काउंटिंग शुरु होगी.सबसे पहले प्रथम चरण में पोस्टल बैलेट की गणना की जाएगी. किसी भी तरह की संशय से निपटने के लिए 13 ग लिफाफे में 13ख घोषणा पत्र और 13 क के लिफाफे रखे जाएंगे.जिसमें मतपत्रों को गणना के बाद रखा जाएगा. इस तरह से मतों की गिनती के बाद मशीनों की मतगणना होगी.

अफसरों और माइक्रोऑब्जवर्स को दी गई ट्रेनिंग : जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि माइक्रो ऑब्जर्वर के प्रशिक्षण के साथ सेक्टर अधिकारी और गणना में नियोजित अधिकारियों को संयुक्त रूप से प्रशिक्षण इसीलिए दिया जा रहा है कि सभी एक टीम के तौर पर निष्पक्ष मतगणना का काम करें. 13ग लिफाफे में मानक के अनुसार कोई भी कमी है तो वह आगे मतगणना के लिए निरस्त कर दिया जाएगा. माइक्रो ऑब्जर्वर्स को ये विशेष ध्यान रखना होगा कि मतदान केंद्रों में जारी हुई ईव्हीएम ही गणना के लिए टेबल उपलब्ध कराई जाएगी. प्रशिक्षण सत्र में मास्टर ट्रेनर प्रोफेसर एमसी हिमधर, सहायक परियोजना अधिकारी केके गुप्ता सहित कई कर्मचारी शामिल हुए.

कांकेर में महिलाकर्मी करेंगी वोटों की गिनती, छत्तीसगढ़ में 3 दिसंबर को मतगणना
उत्तरकाशी टनल हादसा: अधिकारियों ने परिजनों को मजदूरों के कपडे़ और बैग तैयार रखने को कहा, CM ने रेस्क्यू कार्य का लिया जायजा
दुनिया का एकमात्र बुलेट प्रूफ जैकेट वाला जीव आर्मडिलो, शेर के दांत भी इससे मांगते हैं पनाह, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.