ETV Bharat / state

दुनिया का एकमात्र बुलेट प्रूफ जैकेट वाला जीव आर्मडिलो, शेर के दांत भी इससे मांगते हैं पनाह, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 28, 2023, 2:21 PM IST

शेर के दांत भी इससे मांगते हैं पनाह
Video of armadillo went viral

छत्तीसगढ़ में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे आर्मडिलो के वीडियो ने हलचल मचा दी है. वीडियो कहां का है और किसने इसे शेयर किया इस की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है. वीडियो तेजी से ट्रेंड भी कर रहा है और खूब शेयर भी किया जा रहा है.

Video of armadillo went viral

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में जो जानवर दिखाई दे रहा है वो धरती का सीना चीरकर जिस तेजी से गड्ढा खोद रहा है उसे देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे. वायरल वीडियो कहां है ये अभी पता नहीं चल पाया है. वायरल वीडियो में नजर आने वाले जानवर का नाम आर्मडिलो है, गांव के लोग इसे अपनी भाषा में इंद्र बसो भी कहते हैं. आर्मडिलो कभी कभार ही घने जंगलों में मिलता है.

बुलेट प्रूफ जैकेट वाला जीव!: आर्मडिलो की खासियत है कि जब उसे अपनी जान पर खतरा महसूस होता है वो अपनी चमड़ी को बुलेट प्रूफ जैकेट में बदल लेता है. शिकारी इसे पत्थर या फिर मिट्टी का गोला समझ कर वहां से निकल जाते हैं. इस जानवर की बस एक खूबी नहीं है. इसके शरीर के ऊपरी हिस्से में जो कवचनुमा खाल होती है वो गैंडे के चमड़े की तरह मजबूत होती है. शिकारी जानवर की जद में जब ये आ भी जाते हैं तो इसके चमड़े को अपने मजबूत दांतों से काट नहीं पाते. शेर के दांत भी इनके चमड़े के आगे बेबस हो जाते हैं. आर्मडिलो जिसे गांव की भाषा में इंद्र बसो भी कहते हैं, ये एकमात्र स्तनधारी जीव है जो अपने पूरे शरीर को रक्षा कवच में तब्दील कर लेता है. आर्मडिलो के जानी दुश्मन कुत्ते और बल्लियों को माना जाता है.

आर्मडिलो नहीं देखा तो क्या देखा: आर्मडिलो का शरीर जितना मजबूत होता है उसकी खुराक उतनी ही छोटी होती है. इसका पंसदीदा भोजन जमीन और सड़ी लकड़ियों में पनपने वाला दीमक होता है. जमीन के अलावे ये पानी में भी आसानी से घंटों तैर सकता है. मुख्य रुप से ये जीव अमेरिका के घने जंगलों में पाया जाता है. जीव वैज्ञानिकों की मानें तो धरती पर इसकी 20 प्रजातियां मौजूद हैं, ये जीव काफी शर्मिले व्यवहार का माना जाता है. इस जीव की सबसे बड़ी खासियत है कि ये चार से पांच मिनट तक अपनी सांस रोक सकता है. 24 घंटे में ये आर्मडिलो तकरीबन 14 से 16 घंटे तक बिल खोदने में हर दिन निकला देता है. ग्रिजली भालू की तरह ये जीव भी सोने का शौकीन होता है. इसकी नजर जहां कमजोर होती है वहीं सूंघने की शक्ति बेमिसाल होती है. ये जीव सूंघकर ही अपने शिकार का पता लगा लेता है.

बालोद में विचित्र जीव देख मचा हड़कंप
Dhamtari Forest Department Rescued Pangolin: घर में घुसे अजीब जीव को देखकर उड़े होश, किया ये काम
सुलतानपुर में आरिफ की तरह अफरोज की भी सारस से दोस्ती, मुकदमा दर्ज
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.