ETV Bharat / state

ED Raid In Korba: छत्तीसगढ़ में ईडी ने बदला रास्ता, कोरबा में भाजपा नेता और कारोबारी गोपाल मोदी के घर दी दबिश !

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 20, 2023, 10:48 AM IST

Updated : Oct 20, 2023, 11:00 AM IST

ED Raid In Korba कोरबा में ईडी की रेड पड़ी है. सुबह सुबह ईडी की टीम सुरक्षा कर्मियों के साथ कोरबा में बड़े कारोबारी के घर पहुंची. कारोबारी भाजपा नेता है.

ED Raid In Korba
कोरबा में ईडी की रेड

कोरबा: आचार संहिता में एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) की टीम छत्तीसगढ़ लौट आई है. आचार संहिता में प्रत्याशियों की घोषणा के बाद राजनेता अपने-अपने किले को बचाने की दौड़ में लगे हुए हैं. इसी बीच ईडी ने सियासी पारा और गरम कर दिया है. खबर है कि कोरबा जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता गोपाल मोदी के घर ईडी की एक टीम ने शुक्रवार की सुबह दविश दी है. जहां जांच पड़ताल जारी है. गोपाल मोदी के घर पर रायपुर पासिंग की गाड़ियां खड़ी हैं. सुरक्षा कर्मी को भी तैनात रखा गया है. किसी को भी अंदर से बाहर या बाहर वाले को भीतर प्रवेश करने की अनुमति नहीं है. गोपाल मोदी राइस मिल के मालिक हैं, उनकी एक सिनेमा टॉकीज भी संचालित है. उनके भाई एक मॉल के मालिक हैं.

ED Raid In Korba
कोरबा में ईडी की रेड

दो टीमों के कोरबा पहुंचने की सूचना, संभवतः नान घोटाले की जांच :

अब तक ईडी ने छत्तीसगढ़ में चर्चित कोल लेवी स्कैन, शराब घोटाला, जमीन घोटाले में जांच की है. नामचीन नेताओं और आईएएस अफसर को भी जेल तक भेजा है. लेकिन मौजूदा कार्रवाई के विषय में सूत्रों से यह जानकारी मिल रही है कि यह कार्रवाई नान घोटाले से जुड़ी हो सकती है. सरकारी चावल में कमीशन की वसूली, छत्तीसगढ़ सरकार के पीडीएस सिस्टम में गड़बड़ी की जांच करने ईडी कोरबा आयी है. इसके कारण ही राइस मिलर अब ईडी के रडार पर हैं. इसी कड़ी में राइस मिल के मालिक व गोपाल मोदी के घर छापा मार कार्रवाई की सूचना है. हालांकि विस्तृत जानकारी ईडी द्वारा अधिकृत सूचना जारी किए जाने के बाद ही मिल सकेगी, लेकिन फिलहाल इस तरह की बातें निकलकर सामने आ रही हैं.

CM Bhupesh Attacks Amit Shah : अमित शाह के दौरे से पहले छत्तीसगढ़ में होती है ईडी की कार्रवाई : सीएम भूपेश बघेल
ED Seized Rs 90 Lakh Cash : दुर्ग और राजनांदगांव के व्यापारियों से ईडी ने जब्त किए 90 लाख रुपये, महादेव सट्टा एप से जुड़े हैं तार
ED Action In CG Coal Levy Scam: छत्तीसगढ़ कोल लेवी स्कैम में ईडी का बड़ा एक्शन, कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी की 6 से अधिक संपत्तियां सीज

कोल लेवी स्कैम और डीएमएफ घोटाले से जुड़े हैं कोरबा के तार :

कोरबा जिले की कलेक्टर रह चुकी आईएएस रानू साहू फिलहाल ईडी की गिरफ्त में है. चर्चित कोल लेवी स्कैम की शुरुआत कोरबा जिले से ही हुई थी. सूर्यकांत तिवारी हो या कोल स्कैम के अन्य आरोपी, कहीं ना कहीं इनके तार कोरबा से जुड़े हुए हैं. इसके अलावा डीएमएफ फंड की भारी भरकम राशि भी कोरबा जिले में मौजूद है. डीएमएफ घोटाले के तार भी कोरबा से जुड़े रहते हैं. कोल स्कैम डीएमएफ और जमीन संबंधित घोटाला की जांच में ईडी ने कई बार कोरबा में अलग अलग संदेहियों के घर पर दबिश दी है. ठेकेदार, राजनेता और कारोबारी के ठिकानों पर छापा मार करवाई हो चुकी है, शुक्रवार के सुबह की जा रही कार्रवाई को भी इन्हीं सब घोटालों से जोड़कर देखा जा रहा है. इसमें एक नया घोटाला, नान घोटाले का नाम भी जुड़ रहा है. सूचना है कि ईडी के पास कुछ महत्वपूर्ण इनपुट है. जिसके आधार पर जांच पड़ताल जारी है.

Last Updated :Oct 20, 2023, 11:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.