ETV Bharat / state

ED Action In CG Coal Levy Scam: छत्तीसगढ़ कोल लेवी स्कैम में ईडी का बड़ा एक्शन, कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी की 6 से अधिक संपत्तियां सीज

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 26, 2023, 11:50 PM IST

Updated : Sep 27, 2023, 8:22 PM IST

ED Action In CG Coal Levy Scam
छत्तीसगढ़ कोल लेवी स्कैम

ED Action In CG Coal Levy Scam छत्तीसगढ़ कोल लेवी स्कैम में एक तरफ अदालत ने सख्ती बरती है. तो दूसरी तरफ ईडी भी लगातार कार्रवाई करती जा रही है. ईडी ने मंगलवार को बड़ा एक्शन लिया है. इस बार कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी पर ईडी ने बड़ा शिकंजा कसा है. सूर्यकांत तिवारी के चाचा की संपत्ति पर भी कार्रवाई हुई है. पढ़िए ये पूरी रिपोर्ट

छत्तीसगढ़ कोल लेवी स्कैम

रायपुर: छत्तीसगढ़ कोल लेवी स्कैम में मंगलवार का दिन ईडी एक्शन का रहा. महासमुंद में ईडी ने कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी की संपत्तियों को सीज करने का काम किया है. कोयला कोराबारी सूर्यकांत तिवारी और उनके चाचा लक्ष्मीकांत तिवारी की 6 से अधिक संपत्ति को ईडी ने सीज कर दिया है. यह कार्रवाई मंगलवार को दोपहर में की गई.

किन किन संपत्तियों को किया गया सीज

  1. त्रिमूर्ति कॉलोनी में निर्माणधीन भवन
  2. शंकर नगर स्थित मकान को किया गया सीज
  3. पेटवा में भी अचल संपत्ति को किया गया सीज
  4. सिनोधो खरोरा में भी संपत्ति को सीज किया गया
  5. बेलसोड़ा में कृषि भूमि और मकान को सीज करने का काम किया गया

मनी लॉन्ड्रिंग के तहत हुई कार्रवाई: ईडी ने यह सारी कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग के तहत की है. इस कार्रवाई से पहले ईडी ने एक नोटिस उनके मकान पर लगाया. उसके बाद कार्रवाई की प्रक्रिया की. ईडी सूत्रों की मानें तो यह संपत्ति करोड़ों में हैं. इस पूरे मामले में स्थानीय अधिकारियों ने किसी तरह का बयान नहीं दिया है. ईडी की तरफ से यह संभावना जताई गई है कि एक बार फिर ईडी की टीम एक्शन के लिए पांच या 6 दिन बाद आ सकती है.

IAS Ranu Sahu Jailed: छत्तीसगढ़ कोल लेवी स्कैम, IAS रानू साहू को 4 अगस्त तक भेजा गया जेल
Chhattisgarh Coal Scam: ईडी की रानू साहू के खिलाफ चार्जशीट, विधायक देवेंद्र यादव और चंद्रदेव राय को बनाया आरोपी, हाईकोर्ट में कोयला घोटाले को लेकर की CBI जांच की मांग
Politics on ED action in CG: ईडी ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं के घरों पर मारा छापा, रायपुर से दिल्ली तक सियासत गरमाई, पढ़ें ईडी छापों पर पूरी कहानी

कैसे हुआ कोयला घोटाले का खुलासा: ईडी ने साल 2022 में छत्तीसगढ़ में एक कार्टेल का खुलासा किया था. जिसमें उसने कोल लेवी स्कैम की बात को उजागर किया था. ईडी के मुताबिक इस कथित कोल लेवी स्कैम में 550 करोड़ रुपये से ज्यादा का भ्रष्टाचार हुआ है. ईडी ने इस बात का खुलासा किया था कि छत्तीसगढ़ में प्रति टन कोयले में 25 रुपये की उगाही की गई. जिसके जरिए 550 करोड़ की लेवी का स्कैम हुआ.

Last Updated :Sep 27, 2023, 8:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.