ETV Bharat / state

ED Seized Rs 90 Lakh Cash : दुर्ग और राजनांदगांव के व्यापारियों से ईडी ने जब्त किए 90 लाख रुपये, महादेव सट्टा एप से जुड़े हैं तार

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 18, 2023, 7:17 AM IST

ED Seized Rs 90 Lakh Cash छत्तीसगढ़ में ईडी महादेव सट्टा एप से जुड़े लोगों पर लगातार शिकंजा कर रही है. इसी कड़ी में दुर्ग और व्यापारियों के ठिकानों पर भी ईडी ने शिकंजा कसा. जहां लाखों रुपये मिले.

ED Seized Rs 90 Lakh Cash
दुर्ग में ईडी

दुर्ग\ भिलाई: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने दुर्ग और राजनांदगांव में 7 व्यापारियों के घरों में दबिश दी. लगभग 18 घंटे तक ईडी उनके घर और ऑफिस में दस्तावेज खंगालती रही. इस पूरी कार्रवाई में ईडी ने 90 लाख रुपये कैश, प्रॉपर्टी के दस्तावेज, मोबाइल और डिजिटल सबूत जब्त किए.

दुर्ग राजनांदगांव के व्यापारियों के घर ईडी: पदुमनगर, नेहरु नगर और वैशाली नगर में प्रवर्तन निदेशालय की छापामार कार्रवाई मंगलवार सुबह से देर रात तक चली. पांच व्यापारियों के यहां से आधी रात को ईडी की टीम लौट गई, लेकिन चावल व्यापारी सुरेश कुकरेजा के यहां ईडी की टीम सुबह तक जांच करती रही. छापामार कार्रवाई के बाद ईडी चावल व्यापारी सुरेश कुकरेजा के बेटे अंशुल कुकरेजा को अपने साथ रायपुर स्थित कार्यालय ले गई, जहां उससे ईडी के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं.

ED Raids In Bhilai: भिलाई में महादेव सट्टा से जुड़े लोगों के घर ईडी की दबिश
Mahadev Betting App: महादेव सट्टेबाजी एप का बॉलीवुड कनेक्शन, फिल्म स्टार्स तक ईडी जांच की आंच, छत्तीसगढ़ में भी जारी है नामचीनों पर कार्रवाई !
Coal Levy Scam: छत्तीसगढ़ में ईडी एक्शन की इनसाइड स्टोरी, जानिए अब तक क्या क्या हुआ ?

इस कार्रवाई में छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े पटाखा व्यापारी सुरेश धिंगानी के घर भी ईडी देर रात तक जांच करती रही. जहां से 7 लाख रुपए नकद और प्रापर्टी के कई दस्तावेज, बैंक एकाउंट और दो मोबाइल जब्त किए. पदुमनगर स्थित धिंगानी के घर पर ईडी की कार्रवाई से उसके रिश्तेदार, दोस्त और पड़ोसी सन्न रह गए. बाकी के 6 व्यापारियों के घर से 90 लाख रुपए नकद जब्त किए. साथ ही प्रापर्टी के दस्तावेज, बैंक खाते और मोबाइल जब्त किए गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.