ETV Bharat / state

कोंडागांव में पशुओं के खुरहा चपका टीकाकरण अभियान का हुआ शुभारंभ

author img

By

Published : Nov 7, 2022, 7:20 PM IST

khuraha chapka vaccination campaign सोमवार से कोंडागांव के सभी पशुओं को खुरहा चपका रोग (एफएमडी) से बचाने के लिए 'खुरहा चपका टीकाकरण अभियान' की शुरुआत की जा रही है. जिसमें जिले में कुल 3,33,000 पंजीकृत पशुओं का टीकाकरण किया जाना है. इसके साथ ही नोडल अधिकारियों द्वारा निगरानी के लिए ग्रामवार टीकाकरण दलों का गठन किया गया है.

khuraha chapka vaccination campaign launched
खुरहा चपका टीकाकरण अभियान

कोंडागांव: कोंडागांव जामपदर गोठान में पशु चिकित्सा विभाग द्वारा खुरहा चपका टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई. आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम एवं पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शिशिर कांत पांडे द्वारा पशुओं को खुरहा चपका रोग के बारे में विस्तार से बताया गया. इससे संबंधित टीकाकरण के लाभ के बारे में भी लोगों को अवगत कराया गया. इस अवसर पर गोठान में गाय एवं बैलों को टीकाकरण कर टैग लगाकर खुरहा चपका टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई. khuraha chapka vaccination campaign

khuraha chapka vaccination campaign launched
खुरहा चपका टीकाकरण अभियान का हुआ शुभारंभ

एफएमडी क्या है ?
एफ.एम.डी. (खुरहा चपका) पशुओं में होने वाली विषाणु जनित संक्रामक बीमारी है. जो एक पशु से दूसरे पशु में तेजी से फैलता है. संकमित पशु को बुखार के साथ मुंह एवं खूर में छाले पड़ जाते हैं. जिससे पशु खाना पीना बंद कर देता है एवं लंगड़ा के चलता है. इस बीमारी से गाय का दुग्ध उत्पादन बहुत कम हो जाता है. टीकाकरण से पशु के जीवन को बचाया जा सकता है और आर्थिक नुकसान से भी बचा जै सकता है.

यह भी पढ़ें: कोंडागांव के केशकाल घाटी में सड़क मरम्मत का कार्य युद्ध स्तर पर जारी


एफएमडी कंट्रोल रूम एवं ग्रामवार टीकाकरण दल का गठन: उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवा शिशिर कांत पांडे के निर्देशन में एफएमडी कंट्रोल रूम एवं ग्रामवार टीकाकरण दल का गठन किया गया है. जिले में एफएमडी टीकाकरण की लगातार निगरानी के लिए जिला नोडल अधिकारी डॉ सुरेन्द्र कुमार नाग, सहायक जिला नोडल अधिकारी डॉ आरती मार्सकोले एवं कंट्रोल रूम प्रभारी डॉ मनीश साकार को नियुक्त किया गया है. जिनका दूरभाष नं. 9399620157 है.


पशुपालकों से पशुओं का टीकाकरण कराने की अपील: कार्यक्रम के सफल बनाने के लिए विकासखण्डवार नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं. जिनमें डॉ पीएल ठाकुर को विकासखण्ड बडे़राजपुर, डॉ सुंदरन मरकाम को विकासखण्ड माकड़ी, डॉ नीता मिश्रा को विकासखण्ड कोण्डागांव, डॉ चार्ली पोर्ते को विकासखण्ड केशकाल एवं डॉ आकांक्षा कश्यप को विकासखण्ड फरसगांव का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. इस संबंध में पशु चिकित्सा विभाग द्वारा जिले के समस्त पशुपालकों से अपील भी की गयी है कि अपने पशुओं का टीकाकरण अवश्य करावें. जिससे पशुहानि एवं आर्थिक नुकसान से बचा जा सके.

टीकाकरण अभियान शुभारंभ कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम, डॉ शिल्पा देवांगन जिला प्रवक्ता जिला कांग्रेस कमेटी कोंडागांव, श्रीमती शांति पांडे पार्षद, दिनेश डे नगर पालिका सीएमओ, डॉ शिशिर कांत पांडे पशु चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.