ETV Bharat / state

ये लापरवाही पड़ेगी भारी, स्वागत-सत्कार में कांग्रेसी भूले गाइडलाइन

author img

By

Published : Aug 2, 2021, 7:03 PM IST

कांकेर पहुंचे छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल (Chhattisgarh Tourism Board) के नवनियुक्त सदस्य नरेश ठाकुर का जोरदार स्वागत हुआ. लेकिन सत्कार में कांग्रेस कार्यकर्ता (Congress worker) कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए दिखाई नहीं दिए.

Welcome- Congressmen forgot guidelines in hospitality
स्वागत- सत्कार में गाइडलाइन भूले कांग्रेसी

कांकेर: तीसरी लहर (third wave) की आशंकाओं के बीच लोगों से कोरोना गाइडलाइन (corona guideline) की अपील की जा रही है. छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में बेशक कमी आई हैं लेकिन ब्लैक फंगस और डेल्टा प्ल्स वेरिएंट (Black fungus and Delta Plus variants) के मामले तेजी से आ रहे है. मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग (health Department) चिंतित है. लहर का प्रकोप भले ही कम हो गया है, लेकिन कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है. तीसरी लहर का खतरा भी बना हुआ है. ऐसे में सत्ताधारी पार्टी के कार्यकर्ता ही अब खुद कोरोना के नियमों का उल्लंघन करते हुए नजर आ रहे हैं.

स्वागत- सत्कार में कांग्रेसी भूले गाइडलाइन

कांकेर पहुंचे छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल (Chhattisgarh Tourism Board) के नवनियुक्त सदस्य नरेश सिंह ठाकुर का जोरदार स्वागत हुआ. लेकिन सत्कार में कांग्रेस कार्यकर्ता (Congress worker) कोरोना गाइडलाइन का पालन करते नहीं दिखाई दिए. इस दौरान कर्याकर्ताओं ने मास्क लगाना भी उचित नहीं समझा. इतना ही नहीं सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने 6 किलोमीटर लंबा बाइक जुलूस भी निकाला.

सिंहदेव के समर्थन में सरगुजा की सड़कों पर उतरे कांग्रेस कार्यकर्ता, बृहस्पति सिंह को बर्खास्त करने की मांग

छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल (Chhattisgarh Tourism Board) के नवनियुक्त सदस्य नरेश सिंह ठाकुर का कांकेर आगमन हुआ. प्रथम आगमन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके स्वागत के लिए जिले के माकड़ी चौक से न्यू कम्युनिटी हॉल (New Community Hall) तक सैकड़ों की संख्या में जुलूस निकलाते हुए पहुंचे. इन दौरान शहर के विभिन्न चौक-चौराहों में उनका स्वगात किया. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन (corona guideline) की खुलकर धज्जियां उड़ाई गई.

कोरोना की थर्ड वेव (third wave) को देखते जहां प्रशासन लोगों से सावधानियां बरतने की बात कह रहा है. वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर कोविड नियमों को धत्ता बता दिया. स्वागत रैली के दौरान न कोई मास्क पहने नजर आया और न ही कोई सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन करता दिखा. इस रैली की तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.