ETV Bharat / state

सिंहदेव के समर्थन में सरगुजा की सड़कों पर उतरे कांग्रेस कार्यकर्ता, बृहस्पति सिंह को बर्खास्त करने की मांग

author img

By

Published : Jul 26, 2021, 10:46 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधायक बृहस्पति सिंह को पार्टी से निकालने की मांग हाईकमान से की है. अम्बिकापुर मेयर ने तो विधायक बृहस्पति सिंह की दिमागी जांच कराने की मांग की है.

Congress workers in support of Singhdev
सिंहदेव के समर्थन में कांग्रेस कार्यकर्ता

सरगुजा: बृहस्पति सिंह हमले मामले में सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस हंगामे ने अब नया मोड़ ले लिया है. विधायक बृहस्पति सिंह के खिलाफ सूरजपुर, सरगुज़ा बलरामपुर जिला कांग्रेस कमेटी समेत तमाम कांग्रेस के अनुषांगिक संगठनों ने निंदा प्रस्ताव पारित किया है. कांग्रेस के कार्यकर्ता बृहस्पति सिंह को पार्टी से निकालने की मांग हाईकमान से की है. इस दौरान अम्बिकापुर मेयर ने तो विधायक बृहस्पति सिंह की दिमागी जांच कराने की मांग कर दी है.

दरअसल रामानुजगंज विधानसभा से कांग्रेस के विधायक बृहस्पति सिंह ने अपने ही वरिष्ठ नेता और मंत्री टी एस सिंहदेव पर हमला कराने का आरोप लगाया था. बृहस्पति यहीं नहीं रुके उन्होंने पूरे सरगुज़ा राजपरिवार के खिलाफ अनर्गल बातें की और स्वास्थ्य मंत्री द्वारा सामंतवाद चलाने के आरोप लगा दिया. बृहस्पति सिंह के इन आरोपों से कांग्रेस कार्यकर्ता बेहद नाराज हैं. अब यह लड़ाई सरगुजा के सड़कों पर आ गई है.

अम्बिकापुर मेयर डॉ. अजय तिर्की

'मर्डर' कराने से अगर सिंहदेव बन सकते हैं सीएम, तो उन्हें पद मुबारक: बृहस्पति सिंह

इस मामले में हजारों की संख्या में कांग्रेसी सोमवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में जुटे. इस मुद्दे पर सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बृहस्पति सिंह को पार्टी से निष्कासित करने की मांग की है. इससे जुड़ा प्रस्ताव कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस आलाकमान को भेजा है. इस दौरान अम्बिकापुर के मेयर ने तो यह भी कह दिया की बृहस्पति सिंह को कोविड हुआ था,उन्हें पोस्ट कोविड के लक्षण की वजह से अपने दिमाग की भी जांच करानी चाहिये.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.