ETV Bharat / state

Elephant Attack In Jashpur: सावधान! जशपुर के जंगलों में घूम रही है मौत, अंधेरा होने के बाद घर से बाहर न निकलें

author img

By

Published : Aug 3, 2023, 7:46 PM IST

Wild elephant became aggressive in Jashpur
जशपुर में आक्रामक हुआ जंगली हाथी

Elephant Attack In Jashpur जशपुर के जंगलों में इन दिनों घूमना खतरे से खाली नहीं है. आसपास के गांव में रहने वालों पर अंधेरे में घूमने पर पाबंदी लगा दी गई है. गजराज के आतंक से लोग दहशत में हैं. हाथी के हमले में 24 घंटे में दो लोग दम तोड़ चुके हैं.

जंगली हाथियों को लेकर अलर्ट

जशपुर: जशपुर में इन दिनों जंगली हाथी का उत्पात देखने को मिल रहा है. बुधवार रात दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई है. पहली घटना कंसाबेल थाना क्षेत्र की है. दूसरी घटना बगीचा थाना क्षेत्र की. मरने वालों में एक महिला भी शामिल है. इसके अलावा हाथियों ने कई घरों को नुकसान पहुंचाया है. सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. पीड़ित परिजनों को सहायता राशि दी. साथ ही वन विभाग ने रात के अंधेरे में अकेले बगैर सुरक्षा के बाहर न जाने की हिदायत दी है.

ये है पहली घटना: पहली घटना जिले के कांसाबेल थाना क्षेत्र की है. यहां देवरी गांव में जंगली हाथी के हमले से एक 50 वर्षीय महिला की मौत हो गई. बुधवार देर रात दंतैल हाथी से जान बचाकर भाग रही महिला को हाथी ने कुचल कर मार डाला. बताया जा रहा है कि ये दंतैल हाथी अचानक गांव में आ पहुंचा. लोगों के घरों को तोड़ने लगा. हाथी के दस्तक की जानकारी के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई. इस बीच अपनी जान बचाकर भाग रही एक महिला को हाथी ने कुचलकर मार डाला.

ये है दूसरी घटना: दूसरी घटना जिले के बगीचा थाना क्षेत्र की है. यहां एक 50 वर्षीय किसान जगमोहन साया और उसके मवेशी को हाथियों के कुचलने से दर्दनाक मौत हो गई. इस दौरान हाथियों ने किसानों के धान और मक्का की फसल को भी रौंद दिया.साथ ही 6 लोगों के घरों को नुकसान पहुंचाया. बताया जा रहा है कि जुरगुम गांव में किसान देर रात अपने खुले मवेशी को बांध रहा था. इस दौरान अचानक तीन हाथियों ने उसके घर पर हमला कर दिया. हाथियों ने किसान को बुरी तरह रौंद डाला. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.

कांसाबेल थाना क्षेत्र और बगीचा थाना क्षेत्र में एक पुरुष और एक महिला की हाथी के हमले से मौत हो गई है. घटना की सूचना पर वन अमला मौके पर पहुंचा. वन विभाग ने सहायता राशि मृतकों के परिजनों को दी. ग्रामीणों को हाथियों को लेकर सतर्क किया गया है. -जितेन्द्र उपाध्याय, डीएफओ, जशपुर

Elephant Attack In Jashpur: जशपुर में हाथियों के दल का तांडव, हाथी के हमले से एक महिला की मौत
Multilevel Parking In Bilaspur: मल्टीलेवल पार्किंग बना सफेद हाथी, ट्रैफिक पुलिस की परेशानी बढ़ी !
Elephant Entered In Balod: बालोद जिला मुख्यालय में घुसा हाथी, मचा हड़कंप

6 गांवों में हाथी होने की आशंका: घटना वाली जगह के आसपास के लगभग 6 गांवों में हाथियों के होने की आशंका है. वन विभाग ने लोगों को अलर्ट कर दिया है. बादलखोल अभ्यारण्य में तीन अलग अलग हाथियों का दल घूम रहा है. हाथियों की गतिविधियों पर वन विभाग नजर बनाए हुए है. ग्रामीणों को सतर्क किया जा चुका है. बीते मंगलवार को भी बादलखोल अभयारण्य के पास हाथी ने एक महिला को कुचलकर मार डाला था. महिला के पति ने अपने दो बच्चों के साथ किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई.

जशपुर में 18 हाथियों का दल: वन विभाग की मानें तो जिले में 18 हाथियों का दल घूम रहा है. हाथी विचरण क्षेत्र में वन अमला, हाथी मित्र दल 2 पाली में गश्ती कर रहे हैं. हाथी विचरण क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है. सभी रेंज में 2-2 गस्ती दल काम कर रहा है. इसके अलावा लोगों को हाथियों को लेकर अलर्ट कर दिया गया है. लोगों को जंगल के साथ ही अंधेरे में जाने की मनाही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.